डारेल मिशेल ही नहीं, राहुल द्रविड़ भी तोड़ चुके हैं शॉट से बीयर का ग्लास, पुराना Video हुआ वायरल

द्रविड़ का यह वीडियो काफी पुराना है. और इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में द्रविड़ का प्वाइंट के ऊपर से जड़ा छक्का भी कुछ ऐसी ही अंदाज में मैच देख रहे दर्शक के ग्लास को चूर करते हुए बीयर को छलका गया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ENG vs NZ 2nd Test: मिशेल के इस शॉट की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गिलास तोडू शॉट देखिए...!
मत छलाओ जाम, शॉट में है जान !
कभी देखे हैं ऐसे गिलास तोडू शॉट?
नई दिल्ली:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बहुत ही रोचक नजारा देखने को मिला, जब कीवी बल्लेबाज डारेल मिशेल (Daryl Mitchell) का एक हवाई शॉट दर्शकदीर्घा में बीयर के ग्लास के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे फैंस के ग्लास में जा समाया. मिशेल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए मिडऑफ के ऊपर से जो छक्का जड़ा, वह सीथा  बीयर पी रही महिला फैंस के ग्लास सा टकाया और बीयर इधर-उधर छलक गयी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से भी शेयर किया, तो इस वीडियो ने वायरल होने में देर नहीं लगायी. बहरहाल, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो फैंस राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो भी खोद लाए. 

यह भी पढ़ें: पाक उप-कप्तान की इस अदा ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया बोला, "वाह शादाब", video

Advertisement

द्रविड़ का यह वीडियो काफी पुराना है. और इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में द्रविड़ का प्वाइंट के ऊपर से जड़ा छक्का भी कुछ ऐसी ही अंदाज में मैच देख रहे दर्शक के ग्लास को चूर करते हुए बीयर को छलका गया. 

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें:   World Cup Super League में पाकिस्तान को लगातार जीत से हुआ फायदा, भारत टॉप 5 से बाहर

Advertisement

बहरहाल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड मुकाबले की बात करें, तो मिशेल ने जैक लीच की गेंद पर यह  परफैक्ट छक्का जड़ा. यह महिला दर्शक सबसे आगे से कुछ  पीछे की पंक्ति में बैठकर बीयर के साथ मैच का लुत्फ उठा रही थी. जैसे ही गेंद हवा में गयी, तो होर्डिंग के पास बैठे दर्शक अपनी ओर गेंद को आता देख खड़े हो गए. लेकिन पिंट बीयर के साथ मैच देख रही महिला अपनी जगह से नहीं उठी. और जब यह नाटकीय घटना घटी, तो एक बार को ऐसा प्रतीत हुआ कि मानो यह फैन नींद से जागी हो. बीयर महिला के कंधे के दायीं ओर बिखर गयी और महिला गेंद लगने से दर्द से कराहती भी दिखायी पड़ी. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सेना में DGMO कौन होते हैं, क्या काम करते हैं? | Operation Sindoor