गुजरा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा और टीम अंतिम चार के लिए भी क्वालीफायी करने में नाकाम रही, लेकिन बाकी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. यह सही है कि पाकिस्तान की टीम को भाग्य से कुछ ज्यादा ही मदद मिल गयी, लेकिन उसके खिलाड़ियों और कप्तान के प्रदर्शन को चौरतफा सराहना मिली. खासतौर पर फाइनल में उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन ऐसा रहा, जो सामूहिक या बॉलिंग यूनिट के लिहाज से एक बहुत ही शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन था. वहीं, उसके कप्तान बाबर के लिए गुजरा टी20 विश्वकप अच्छा नहीं रहा, लेकिन टूर्नामेंट से पहले तक उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा ता. यही वजह रही कि वह तीनों फौरमेटों में दुनिया के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में शुमार हो गए और अब कंगारू टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने उनकी जमकर तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: पोंटिंग ने अफरीदी, अर्शदीप, हसरंगा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को चुना 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट'
फिंच ने एक चैनल के वीडियो में कहा कि बाबर मेरे तीनों फौरमेटों में शीर्ष तीन बल्लेबाजों में शामिल थे. जब बाबर पिच पर होते हैं, तो वह आपको महसूस कराते हैं कि आप उन्हें आउट नहीं कर सकते. आप जो भी बात अमल में लाते हैं, बाबर के पास उसका जवाब होता है. वह एक महान और अविश्वसनीय बल्लेबाज हैं. फिंच बोले कि जब वह जब जरूरत पर जरूरी जगह शॉट लगाते हैं, तो बहुत ही शास्त्रीय लगते हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो हालात पर प्रभुत्व बना सकते हैं.
जब शो में एरॉन फिंच ने यह कहा, तो एक और कंगारू मारनस लबुशेन और नॉथन लॉयन ने फिंच की बात से सहमति जतायी, जबकि मैक्सेवल बोले कि बाबर ने तीनों फौरमेटों में गजब की निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है. वह शास्त्रीय, शानदार और हर जगह रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें:
* Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई
* Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज