भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri's revelation about Hardik) ने हार्दिक पांड्या को लेकर अब एक बड़ा खुलासा किया है. हार्दिक का यह खुलासा इस साल आईपीएल की नीलामी को लेकर जुड़ा है. तब मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने पांड्या बंधुओं हार्दिक (Hardik Pandya) और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) दोनों को ही रिटेन नहीं किया था. और हार्दिक इस बात से बहुत ही ज्यादा स्तब्ध थे. इन दोनों की ही मुंबई इंडियंस से पहचान जुड़ी थी क्योंकि दोनों ही भाई टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे. इंडियंस के हार्दिक को रिटेन न करने के पीछे की वजह उनका चोटों के साथ संघर्ष और टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप में साधारण प्रदर्शन था, लेकिन इंडियंस का यह फैसला मानो हार्दिक के लिए वरदान बनकर आया. न केवल हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान बकर ज्यादा पैसा बटोरने में सफल रहे, बल्कि वह पहले से कहीं परिपक्व और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
अब रवि शास्त्री ने वीरवार को लॉर्ड्स में दूसरे वनडे के दौरान कमेंट्री में खुलासा करते हुए कहा कि इस साल सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक खुद को मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन न किए जाने से बहुत ही ज्यादा स्तब्ध था. यह उसके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल था क्योंकि मुंबई के पास इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, बुमराह और हार्दिक पांड्या थे. ऐसे में मैनेजमेंट को पांच में से तीन खिलाड़ी चुनने थे. इशान को वास्तव में नीलामी के जरिए मुंबई ने लिया था. शास्त्री बोले कि हार्दिक को गुजरत टाइटंस ने लिया, जहां उन्होंने कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी. और इस पहलू के बाद क्रिकेट जगत को एक अलग ही हार्दिक पांड्या के दर्शन हुए. जब उन्हें जिम्मेदारी दी गयी, तो बल्लेबाजी और फील्डिंग के अलावा बेहतर कप्तान भी उनके भीतर सभी ने देखा.
कुल मिलाकर यह हुआ कि गुजरात ने जब उनकी कप्तानी में ट्रॉफी जीती, तो दुनिया वाह-वाह कर उठी और सारे आलोचक अपनी खोली में चले गए. हार्दिक ने टी20 में खुद को बहुत ही अहम खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया. बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक को कप्तानी दी और भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती.
मोटी रकम में खरीदा था गुजरात ने
हार्दिक ने गुजरात का पूरा पैसा वसूल करा दिया. गुजरात ने हार्दिक को खुद से 15 करोड़ रुपये की मोटी फीस पर लिया था और वह उनके लिए बहुत ही लकी साबित हुए. हर मैच में हार्दिक ने आगे रहकर टीम का नेतृत्व किया और खुद को मिड्ल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में भी स्थापित कर लिया. हार्दिक ने आईपीएल में 15 मैचों में 487 रन बनाए, तो 7.27 के इकॉनमी-रेट से 8 विकेट लिए.
* स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe