Hardik Pandya vs Sunil Narine, IPL 2024: काफी लंबे समय के बाद हार्दिक पंड्या ने मुंबई के फैंस को खुश होने का मौका दिया है. टूर्नामेंट का 51वां मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच जबर्दस्त टकराव देखने को मिली. एमआई की तरफ से पारी का 5वां ओवर मैदान में हार्दिक लेकर आए. हार्दिक के इस ओवर की पहली ही गेंद पर नरेन ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा. नरेन की इच्छा दूसरी गेंद को भी सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की थी. इसी इरादे से उन्होंने बल्ला भी जोरदार तरीके से घुमाया, लेकिन इस बार पंड्या ने शानदार तरीके से वापसी की और उनको क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह से यह बैटल पंड्या जीतने में कामयाब रहे.
...लेकिन गेंदबाजी में काफी महंगे रहे पंड्याहालांकि केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या काफी महंगे रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 11.00 की इकोनॉमी से 44 रन लुटा डाले. टीम की तरफ से आज के मुकाबले में वह सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे. पंड्या को जो 2 सफलता हाथ लगी वह सुनील नरेन और मनीष पांडे के रूप में हाथ लगी है.
वहीं बात करें मुंबई के खिलाफ नरेन के प्रदर्शन के बारे में तो उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 8 गेंदों का सामना किया. इस बीच 100.00 की स्ट्राइक रेट से महज 8 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का निकला. नरेन केकेआर के लिए चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को खा जाएगा यह ऑलराउंडर, भारतीय क्रिकेट में पैदा हुआ नई सनसनी














