गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेला| मिड ऑफ फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नहीं आया|

4.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद| आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद और थर्ड मैन बाउंड्री पर कर गई| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Rajat Patidar hits Alzarri Joseph for a 4! RCB 34/1 (4.5 Ov). CRR: 7.03


4.4 ओवर (1 रन) टैप एंड रन!! लेग साइड पर बॉल को रोका और गैप से रन भाग लिया|

4.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए थे लेकिन पैड्स पर खा बैठे विराट| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री कोहली लगाते हुए!!! कवर ड्राइव किया यहाँ पर| कोहली का ये पसंदीदा शॉट है| ऊपर डाली गई गेंद को पैर निकालकर कवर्स और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट खेला| गैप में गई बॉल| हार्दिक उसके पीछे भागे लेकिन बॉल को रोक ही नहीं पाए| ऐसा लगा कि उन्होंने इस गेंद को रोकने का प्रयास ही नहीं किया| अंत में गेंद सीमा रेखा के पार चली गई| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Virat Kohli hits Alzarri Joseph for a 4! RCB 29/1 (4.2 Ov). CRR: 6.69

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| कोहली ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Virat Kohli hits Alzarri Joseph for a 4! RCB 25/1 (4.1 Ov). CRR: 6

3.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से इन दो बल्लेबाजों के बीच हाँ ना हुई| अंत में दोनों रन के लिए भाग खड़े हुए| लगता है आज इनका ताल मेल सही नहीं बैठ पा रहा है| इस गेंद को कोहली ने पॉइंट की दिशा में खेला था| रन की मांग थी पहले, फिर मना किया और फिर भाग खड़े हुए|

3.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.4 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर बॉल को पुश किया| रन लेने पाटीदार भागे| कोहली ने मना किया| फील्डर ने गेंद को उठाकर थ्रो तो किया लेकिन वो सीधे पाटीदार को जा लगी| अगर गेंद बल्लेबाज़ को न लगकर स्टंप्स पर लगती तो आउट भी हो सके थे बल्लेबाज़| रन नहीं मिल सका|

3.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| एक रन हो गया|

3.2 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक और डॉट बॉल हुई|

3.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया| रन नहीं आ सका|

2.6 ओवर (3 रन) तिग्गी!! तीन रनों के साथ रजत का खाता खुला| लेंथ गेंद को चिप कर दिया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| फील्डर ने गेंद का पीछा करते हुए सीमा रेखा से पहले बॉल को रोक दिया| तीन ही रन मिले|

2.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद थाई पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

2.4 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर कोहली फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! किंग कोहली के बल्ले से निकलता हुआ आज के दिन का तीसरा चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल लगाया| बॉल फाइन लेग की ओर गई| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Virat Kohli hits Mohammad Shami for a 4! RCB 15/1 (2.3 Ov). CRR: 6

2.2 ओवर (0 रन) ये भी अच्छी गेंद जिसपर विराट ने एक बड़ा स्ट्राइड निकालकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| 2 के बाद 11/1 गुजरात|

रजत पाटीदार अगले बल्लेबाज़...

1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बैंगलोर को लगता हुआ पहला बड़ा झटका!!! प्रदीप सांगवान ने हासिल की पहली सफ़लता| फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ उसे ड्राइव करने गए| स्विंग और उछाल से चकमा खा गए फाफ| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर गई जहाँ से ऋद्धिमान साहा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 11/1 बैंगलोर| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: WICKET! Faf du Plessis c Wriddhiman Saha b Pradeep Sangwan 0 (4b, 0x4, 0x6). RCB 11/1 (1.5 Ov). CRR: 6

1.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर फाफ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| कोहली ने सीधा शॉट खेला| गेंद मिड ऑफ फील्डर के पास गई, रन नहीं मिला|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने प्रदीप सांगवान आए...

0.6 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर फाफ ने गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

0.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया|

0.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर कोहली के बल्ले से आती हुई!! पैरों पर डाली हुई बॉल| कोहली ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर, चार रन आया| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Virat Kohli hits Mohammad Shami for a 4! RCB 8/0 (0.4 Ov). CRR: 12

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ कोहली ने अपना खाता खोला!! शानदार स्टे्ट ड्राइव यहाँ पर किंग कोहली के द्वारा देखने को मिली!!! ऊपर डाली गई गेंद पर सीधे बल्ले से सामने की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Virat Kohli hits Mohammad Shami for a 4! RCB 4/0 (0.3 Ov). CRR: 8

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! फुल लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

रन अप मार्क करते हुए दिख रहे हैं मोहम्मद शमी| 

0.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कोहली ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ गुजरात की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अलज़ारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

हार्दिक पंडया ने टॉस हारने के बाद कहा कि काफी लम्बा समय रहा है मेरे लिए| कुछ साल पहले बतौर खिलाड़ी मैंने शुरुआत की थी और आज एक टीम की कमान संभाल रहा हूँ| आगे कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते| काफी गरम है यहाँ पर इसलिए पहले बल्लेबाज़ी करना सही होता| हमने दो बदलाव किया है यश की सांगवान आये हैं और अभीनव की जगह साई सुदर्शन को लाया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| ये दिन का मुकाबला है इस वजह से गर्मी ज्यादा होगी| आगे फाफ ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि एक अच्छा टोटल बोर्ड पर खड़ा किया जाए| जाते-जाते फाफ ने बोला कि हमने आज एक बदलाव किया है|

टॉस – बैंगलोर ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए सुनील गावस्कर ने बताया कि आज की इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी| गुजरात के पास राशिद खान हैं जबकि बैंगलोर के पास वनिन्दु हसरंगा ये दोनों ही गेंदबाज़ आज काफी टर्न करवाते हुए नज़र आयेंगे| जाते-जाते गावस्कर ने बोला कि आज हमें काफी सारे रन यहाँ पर बनते हुए दिखेंगे|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

ज़रूरत है बस कुछ लक और सही समय की| ये हम सब जानते हैं कि कोहली कितने बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन आज अगर बैंगलोर को गुजरात जैसी बेहतरीन लय वाली टीम से जीतना है तो केजीएफ़ के बाक़ी दो सूत्रों को भी चलना होगा| यानी फाफ और मैक्सवेल का फॉर्म में आना और एक बड़ी पारी खेलना बेहद ज़रूरी है| साथ ही साथ इनके गेंदबाजों को राशिद खान, किलर मिलर और राहुल तेवतिया जैसे मैच विनरों से भी बचने की ज़रूरत होगी| तो क्या आज विराट के बल्ले से निकलेगा रन या फिर देखने को मिलेगी गुजरात की तरफ से एक और मैच विनिंग पारी? बस अबसे कुछ ही देर में पता चल जाएगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केजीएफ़!!! मूवी नहीं बल्कि बैंगलोर के तीन हीरो हैं ये| जी हाँ आप सही समझे| कोहली, ग्लेन और फाफ!! जिस तरह से इस केजीएफ़ मूवी ने हर तरफ धमाल मचाया हुआ है वैसे ही अब बैंगलोर के लिए इन तीनो सुपरस्टारों को अपने बल्ले से धमाल मचाना होगा| हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के उस मुकाबले में जहाँ गुजरात और बैंगलोर होंगे आमने-सामने| यानी फाफ की सेना के सामने होंगी टेबल टॉपर!! एक ही टीम के दो जिगरी, विराट और हार्दिक आज एक दूसरे के विपक्षी बनकर फील्ड पर उतरेंगे| दो रन आउट, दो गोल्डन डक, इतना खराब दौर विराट का कभी नहीं आया लेकिन ये एक ऐसा खिलाड़ी है जो मुश्किल परिस्थितयों से खुद को निकालना जानता है|