दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई दिल्ली की टीम ने शुरुआत में विकेट तो हासिल किया लेकिन रन गति पर रोक नहीं लगा सके| जिसके कारण गुजरात की टीम 171 रन बोर्ड पर खड़ा करने में कामयाब हो गई!! इसी बीच रिषभ पंत ने कुछ 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट निकालकर दिया| वहीँ खलील अहमद ने 2 बड़े शिकार अपने नाम किया| जबकि कुलदीप यादव के हाथ एक विकेट आई| देखना होगा कि क्या दिल्ली की टीम इस लक्ष्य तक पहुँचते हुए दूसरी जीत हासिल कर पाएगी?

लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (31) ने गिल के साथ मिलकर टीम को संभाला और 65 रनों की अहम अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 105 के पार ले गए| इसी दौरान हार्दिक खलील की गेंद पर कैच आउट हो गए| जिसके बाद टीम के कमाल को अपने कंधो पर लेकर शुभमन गिल (84) ने एक छोर से बाउंड्री लगाने की ज़िम्मेदारी लिया और बड़े-बड़े हिट लगाने लगे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया| हालाँकि वो शतक नहीं लगा सके और खलील की गेंद पर कैच आउट हो गए| अंत में डेविड मिलर (20) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल तेवतिया (14) के साथ मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 171 रनों तक पहुँचाया|


सुपर शनिवार का ये दूसरा मुकाबला दिलचस्प दिखाई दे रहा हैं!! शुभमन गिल के द्वारा खेली गई 84 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात ने दिल्ली के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई हार्दिक की सेना ने शुरुआत में मैथ्यू वेड (1) के रूप में अपना पहला विकेट गँवा दिया था| जिसके कुछ देर बाद ही विजय शंकर (13) ने भी निराश किया और वो भी जल्द ही पवेलियन लौट गए|

19.6 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आखिरी गेंद पर आया सिंगल| एक कमाल का ओवर हुआ समाप्त| इसी के साथ गुजरात की पारी 171 रनों पर जाकर समाप्त हुई यानी दिल्ली के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन कम गति की गेंद के कारण बल्ले से संपर्क नहीं हुआ| कीपर तक गई गेंद जहाँ से एक रन भाग लिया गे, पन्त ने अंडर आर्म थ्रो फेंका जो विकटों से नहीं टकराया और एक रन मिल गया|

19.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान| एक और विकेट फ़िज़ के खाते में जाती हुई, महज़ तीन रन देकर इस ओवर में दो बड़े विकेट हासिल किये हैं| बल्लेबाज़ बड़े शॉट के लिए जा रहे हैं ऐसे में अपनी धीमी गेंदों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फंसा ले रहे हैं| इस बार भी बड़ा शॉट लगाया, मिस टाइम हुए, हवा में गई गेंद और शॉर्ट कवर्स पर पटेल ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 170/6 गुजरात|

19.4 ओवर (1 रन) एक और बढ़िया गेंद| एक ही रन मिल पायेगा, जड़ की गेंद को खोदकर मिड विकेट की तरफ खेला, फील्डर तैनात, एक रन हासिल हुआ|

19.3 ओवर (1 रन) सामने की तरफ खेला गया शॉट, एक ही रन मिल पायेगा, डीप में फील्डर तैनात|

अभिनव मनोहर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शार्दूल ठाकुर बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान| तेवतिया का विकेट फ़िज़ ने लिया, अभी कैच छूटा था लेकिन इस बार नहीं छूटेगा| फ़िज़ जिस काम के लिए जाने जाते हैं वैसा ही कुछ करते हुए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गेंद, बल्लेबाज़ को ज़बरदस्ती शॉट मारने पर मजबूर किया, मिस टाइम हुए राहुल और हवा में मार बैठे| शॉर्ट कवर्स पर उत भागते हुए ठाकुर ने पकड़ा एक आसान सा कैच, 168/5 गुजरात| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: WICKET! Rahul Tewatia c Shardul Thakur b Mustafizur Rahman 14 (8b, 1x4, 1x6). GT 168/5 (19.2 Ov). CRR: 8.69

19.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन से सहमत होना पड़ेगा|

18.6 ओवर (6 रन) छक्का! शार्दूल के खिलाफ अपना पसंदीदा शॉट खेला| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| वो कैच ड्रॉप अब यहाँ पर महंगा पड़ सकता है| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: It's a SIX! Rahul Tewatia hits Shardul Thakur. GT 167/4 (19.0 Ov). CRR: 8.79

18.5 ओवर (2 रन) हवा में गेंद कवर्स की तरफ| ललित यादव बॉल के नीचे आये लेकिन उसे लपक नहीं पाए| साथ में दो रन भी दे दिए| काफी मुश्किल तो नहीं था लेकिन इस लेवल पर आपको ऐसे कैचेज़ पकड़ने होंगे|

18.4 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद, नक़ल बॉल का इस्तेमाल, बल्लेबाज़ चार्ज करने को देख रहे लेकिन संपर्क नहीं हुआ बढ़िया|

18.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

18.3 ओवर (1 रन) एक और बढ़िया यॉर्कर लार्ड ठाकुर द्वारा| बल्लेबाज़ ने इसे खोदकर सामने की तरफ मारा लेकिन रन मिलेगा मात्र एक ही| कमाल की गेंदबाजी अभी तक|

18.2 ओवर (1 रन) बढ़िया गेंद, फुल आउट साइड ऑफ़, बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं बन सका, थर्ड मैन की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

18.1 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

17.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! पुल मारने गए थे लेकिन इस बार गेंद की उछाल से बीट हुए बल्लेबाज़| 155/4 गुजरात|

17.5 ओवर (4 रन) चौका!! कड़क पुल शॉट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Rahul Tewatia hits Khaleel Ahmed for a 4! GT 155/4 (17.5 Ov). CRR: 8.69

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका! अपर कट की मदद से बाउंड्री आती हुई| किलर मिलर भी अपने जलवे दिखाते हुए| पटकी हुई गेंद को कीपर के ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और गाइड किया थर्ड मैन की ओर चार रनों के लिए| फील्डर फ़िज़ के पास कैच का मौका बन सकता था लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच सके| इसी एक साथ 150 रन गुजरात के पूरे हुए| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: David Miller hits Khaleel Ahmed for a 4! GT 150/4 (17.3 Ov). CRR: 8.57

17.2 ओवर (1 रन) हैट्रिक पर थे खलील अहमद यहाँ पर!!! क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

राहुल तेवतिया बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए, हैट्रिक पर खलील ...

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड खलील अहमद| 84 रनों पर गिल की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| शतक से चूक गए शुभमन, खलील के खाते में गई आज की दूसरी विकेट| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल तो किया लेकिन ताक़त उस शॉट में नहीं लगा पाए| हवा में गई गेंद जहाँ सीमा रेखा से काफी आगे आकर फील्डर अक्षर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| उनके आउट होने से कुछ रन्स ज़रूर रुकेंगे यहाँ पर| 145/4 गुजरात| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: WICKET! Shubman Gill c Axar Patel b Khaleel Ahmed 84 (46b, 6x4, 4x6). GT 145/4 (17.1 Ov). CRR: 8.45

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए फील्डर के हाथों से एक रन हासिल किया| 145/3 गुजरात|

16.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर चतुराई से डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

16.5 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट थर्ड मैन पर खलील द्वारा, डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया|

16.4 ओवर (2 रन) इस बार बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप यहाँ भी मिल गया, दो रन हासिल हुए|

16.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद, पुल किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर, हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| एक टप्पा बाद फील्डर ने उसे उठाया| सिंगल मिला|

16.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार हलके हाथों से थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

16.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 16 ओवर के बाद 136/3 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर शुभमन गिल के साथ डेविड मिलर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में बचे हुए 24 गेंदों पर दोनों सेट बल्लेबाज़ बड़े-बड़े शॉट लगाया अपनी टीम के स्कोर को 180 के पार ले जाना चाहेंगे...

15.6 ओवर (6 रन) छक्का! सामने की तरफ मारा गया शॉट, तीर की माफिक और पूरे छह रन मिल गए| इसी के साथ गिल 82 के स्कोर पर पहुँच गए, क्या हमें आज एक और शतक देखने को मिलेगा, पहले जोस बटलर और अब शुभमन गिल? आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा और फ्लैट सिक्स हासिल किया| 136/3 गुजरात| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: It's a SIX! Shubman Gill hits Axar Patel. GT 136/3 (16.0 Ov). CRR: 8.5

15.5 ओवर (2 रन) दो रन, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का! पाले में थी गेंद जिसे हीव कर दिया लेग साइड पर| संपर्क इतना बढ़िया हुआ कि गेंद सीधा मिड विकेट बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: It's a SIX! Shubman Gill hits Axar Patel. GT 128/3 (15.4 Ov). CRR: 8.17

15.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| कप्तान ने रिव्यु लेने का सोचा लेकिन लिया नहीं| सही फैसला, विकेट्स मिसिंग लग रहा था यहाँ पर| रिवर्स स्वीप करने गए थे गिल और बीट हो गए थे|

मैच रिपोर्ट