GT vs RR Qualifier 1: इसके बावजूद सोशल मीडिया पर छा गए राशिद खान

बैटिंग पिच होने और राजस्थान की उम्दा बल्लेबाजी के बावजूद राशिद (Rashid Khan) की गेंदबाजी सभी के सिर चढ़ कर बोली. 

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
GT vs RR: राजस्थान के लेग स्पिनर राशिद खान
नई दिल्ली:

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही राजस्थान की  बल्लेबाजी खत्म हुई, वैसे ही अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) सोशल मीडिया पर छा गए. इस मैच में राशिद खान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की जरूरतों को पूरा नहीं कर सके. और लाख कोशिशों के बावजूद राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिल सका, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया वाह राशिद, वाह राशिद कर उठा. और अगर ऐसा हुआ, तो इसके पीछे राशिद का इकॉनमी रन रेट रहा, जो बैटिंग पिच होने और राजस्थान की उम्दा बल्लेबाजी के बावजूद राशिद की गेंदबाजी सभी के सिर चढ़ कर बोली. 

यह भी पढ़ें: बटलर हुए 700 के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाले बने सीजन के एकमात्र खिलाड़ी

यह देखिए सबूत

हर्षा भोगले ने भी जमकर सराहा राशिद को

बात में दम है इस फैन की

Advertisement

राशिद करामाती खान..यह नाम इन पर फिट बैठता है

Advertisement

यह भी पढ़ें:  बेटे को मुंबई इंडियंस में जगह नहीं मिलने पर आखिरकार बोले सचिन, दिल छू लेगी उनकी यह बात

Advertisement

राशिद की बॉलिंग का ब्रेक-अप देखिए

Advertisement

यह देखिए कि यह फैन नया पहलू लेकर आया है

Featured Video Of The Day
कैंपस में छात्रा के साथ Rape, Police ने निकाली आरोपी की Crime कुंडली