गावस्कर ने चुने आईपीएल इतिहास के 4 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन दिग्गजों का जिक्र नहीं किया

गावस्कर ने योगदान देने वाले खिलाड़ियों का नाम लेते हुए लसिथ मलिंगा, केरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो का भी जिक्र किया. सनी बोले कि यह खिलाड़ी भी अपनी टीमों के लिए बहुत ही ज्यादा खास रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

अक्सर ही फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच यह चर्चा छिड़ ही जाती है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन हैं. गाहे-बेगाहे इस विषय पर फैंस अपने-अपने चहेते नामों के साथ सामने आ जाते हैं.  लेकिन अब हाल ही में हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान दिग्गज गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान मामले पर अपनी राय रखी. गावस्कर ने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऐसे बल्लेबाज रहे हैं कि जब भी इनकी टीम जीती, तो इनके प्रदर्शन का खासा असर रहा.

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज ने SRH के खिलाफ Virat Kohli के शतक की तारीफ में कह दी बड़ी बात, 'विराट कोहली हैं...'

विराट ने जड़ा 103 मी. लंबा छक्का, तो नॉन-स्ट्राइकर कप्तान फाफ का मुंह खुला का खुला रह गया

सनी बोले कि जब भी इन बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए 60-70 रन बनाए, तो इनकी टीम टॉप पर पहुंची. साफ है कि इन चारों दिग्गजों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में नियमितता और इस प्रदर्शन से टीम को जीत की ओर धकेलने के पहलू ने गावस्कर को खासी अहमियत दी है. इनका प्रदर्शन तो सभी के सामने है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सनी ने सुरेश रैना, एबीडि विलियर्स और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों का जिक्र नहीं किया. रैना को तो एक स्तर पर मीडिया ने मिस्टर आईपीएल का नाम दिया, तो डिविलियर्स का योगदान भी उच्च स्तरीय रहा. 

Advertisement

गावस्कर ने योगदान देने वाले खिलाड़ियों का नाम लेते हुए लसिथ मलिंगा, केरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो का भी जिक्र किया. सनी बोले कि यह खिलाड़ी भी अपनी टीमों के लिए बहुत ही ज्यादा खास रहे हैं. और इन्होंने नियमित रूप से मैच जिताने वाले प्रदर्शन किए हैं. हालिया सालों में इन खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. 

Advertisement

हैरानी की बात यह रही कि गावस्कर ने मिस्टर आईपीएल रैना का नाम नहीं लिया. इसकी वजह तो स्पष्ट नहीं हो सकी, लेकिन ऐसा लगता है कि गावस्कर ने टीम की जीत में खिलाड़ियों के योगदान के पहलू को ज्यादा अहमियत दी. और सनी के इस बयान के बाद आगे इस विषय पर नयी बहस छिड़ने की संभावना है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: SRH के खिलाफ एकतरफा जीत पर Kohli ने दिया 'विराट' बयान, "बाहर कोई क्या..."

* VIDEO: फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रनों की साझेदारी पर विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, 'इसका राज है...'
* RCB vs SRH: विराट कोहली के शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का दमदार रिएक्शन, 'बम है वो'

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: AAP का Election Campaign 'रेवड़ी पर चर्चा', महिलाओं से किया बड़ा वादा