IND vs SA: "बहुत ज्यादा उम्मीद मत करो", यशस्वी जयसवाल को लेकर ऐसा क्यों बोले गौतम गंभीर

Gautam Gambhir on Yashasvi Jaiswal: इस बार टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की भूमिका में होंगे. इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 3 पारियों में 266 रन बना पाने में सफल रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs SA: Yashasvi Jaiswal को लेकर बोले गौतम गंभीर

Gautam Gambhir on Yashasvi Jaiswal: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की धरती पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार भारतीय टीम इतिहास को बदलने के इरादे के साथ साउथ अफ्रीका (IND vs SA)  गई है. इस बार टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की भूमिका में होंगे. इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 3 पारियों में 266 रन बना पाने में सफल रहे थे. वेस्टइंडीज में जायसवाल ने 171 रन की शानदार पारी खेलकर कमाल कर दिया था. वहीं, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी जायसवाल ओपनर की भूमिका निभाने वाले हैं. ऐसे में गौतम गंभीर ने जायसवाल को लेकर बात की है और अपील की है कि इस युवा बल्लेबाज पर ज्यादा दबाव न डाले. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस बारे में बात की है 

यह भी पढ़ें: Sa vs Ind 1st Test: 'हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भरोसा', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा

गंभीर ने कहा, "बेहद अलग चुनौती होगी,  तेज आक्रमण और परिस्थितियां क्योंकि वेस्टइंडीज में आपको बिल्कुल उपमहाद्वीपीय में जैसी विकेट होती है वैसे ही विकेट मिलती है. यहां, जब आप मार्को जानसन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी या नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलेंगे तो विकेट पर आपको  उछाल होगा मिलेगी. गंभीर ने जायसवाल को लेकर कहा कि, "यशस्वी जयसवाल फ्रंट और बैक फुट पर जाकर खेल सकते हैं. लेकिन यहां  एक बहुत अलग चुनौती होगी. मेरा मानना है कि इस अनुभव से वह और बेहतर हो जायेंगे. इतनी उम्मीद मत कीजिए कि कोई युवा खिलाड़ी आएगा और पहले ही मैच में शतक या दोहरा शतक बना देगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा

Advertisement

Advertisement

पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि,  "अगर वह 25-30 रन भी बनाते हैं और भारत को अच्छी शुरुआत देते हैं तो भी वह एक बेहतर खिलाड़ी बनकर घर लौटेंगे. इसमें मुझे कोई शक नहीं है. इसके अलावा गंभीर को पूरा उम्मीद है कि जायसवाल साउथ अफ्रीका में जाकर भी शतक लगा सकता है. गंभीर ने कहा, " वह शतक बना सकता है. लेकिन अगर वह 25-30 रन भी बनाता है और भारत को  अच्छी शुरुआत देता है, तो वह एक बेहतर खिलाड़ी बनकर घर जाएगा, यह बात यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर भा लागू होती है."

Advertisement

गौतम गंभीर ने इसके अलावा अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "10-15 साल पहले जब खिलाड़ी अपने पहले दौरे पर साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया जाते थे तो हम उनके ऊपर इतना बात नहीं करते थे. हम उसके ऊपर दबाव नहीं बनाते थे. अब अगर कोई युवा खिलाड़ी पहली बार साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया जाता है और रन नहीं बना पाता है तो उसे  उतनी ही आलोचना का सामना करना पड़ता है, जितनी उसे तब झेलनी पड़ती, जब वह भारत में रन नहीं बनाता." बता दें कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Employment News | भारत में रोज़गार के अवसरों की कमी नहीं: World Bank | NDTV India