एमएसके प्रसाद का अंजिक्य रहाणे के आलोचकों को कड़ा जवाब, बताया इस वजह से उनका टीम में रहना जरुरी

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम में युवा और अनुभवी दोनों  प्रकार के खिलाड़ियों की जरूरत होती है. रहाणे ने 2013 में अफ्रीका के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अंजिक्य रहाणे को टेस्ट टीम में उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है
नई दिल्ली:

बीसीसीआई (BCCI) में पूर्व वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने एक बयान में अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को स्पोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि रहाणे विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं इसलिए उनको विदेशी दौरों पर टीम में जरूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा है कि रहाणे का विदेशी धरती पर प्रदर्शन  हमेशा ही अच्छा रहा है.  

यह पढ़ें- इंग्लैंड के दर्शक ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रैंड को मैदान पर किया प्रपोज, चारों तरफ बजी तालियां, देखें VIDEO

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि सिलेक्शन कमेटी विदेशी और घरेलू सीरीज के लिए उस विशेष स्थान के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों का भी चयन कर सकती है.  उन्होंने इस दौरे पर अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखने की मांग की है. साउथ अफ्रीका (INDvsSA) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें अंजिक्य रहाणे भी शामिल हैं लेकिन अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohti Sharma) को ये जिम्मेदारी दी गई है.

Photo Credit: AFP

यह भी पढ़ें- हर रोज पोस्ट लिखने वाले वसीम जाफर ने एशेज में चुप्पी साधी, फैंस के पूछने पर दिया मजेदार जवाब

रोहित को अब टी20 और वनडे दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. विराट कोहली हो सकता है कि वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम में युवा और अनुभवी दोनों  प्रकार के खिलाड़ियों की जरूरत होती है. रहाणे ने 2013 में अफ्रीका के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. उनका प्रदर्शन घरेलू सीरीज में उतना अच्छा नहीं रहता ऐसे में उनको अफ्रीका के दौरे पर रखना एकदम सही फैसला है. 

अंजिक्य रहाणे  (Ajinkya Rahane) के अगर विदेशी और घरेलू सीरीज में प्रदर्शन के अंतर को अगर आंकड़ों से समझना हो तो ऐसे समझ सकते हैं :-

Advertisement

कुल मैच - 70        रन- 4795         औसत- 39.30

भारत में - मैच 32   रन- 1644        औसत 35.73

विदेश में-  मैच 46   रन -3087       औसत 41. 71

आंकडे़ तो ये ही बता रहे हैं कि अंजिक्य रहाणे विदेशी धरती पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं. मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट के चलते दूसरे मैच में अंजिक्य नहीं खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले एक साल में वाकई खराब  रहा है उन्होंने अपने पिछले 12 मैचों में 19. 57 की औसत ने 411 रन बनाए हैं. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

Featured Video Of The Day
Pushpa फेम Allu Arjun ने 2 करोड़ किसको दिए? पिता ने अस्पताल जाकर दिए चेक | Metro Nation @10