पूर्व सेलेक्टर ने किया खुलासा, इस वजह से गयी विराट की वनडे कप्तानी

विराट कोहली (Virat Kohli) की वनडे कप्तानी लेने के बादा ज्यादातर दिग्गजों ने होठ सिले हुए हैं, तो अब पूर्व सेलेक्टर ने मुंह खोला है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अब रोहित शर्मा हैं नए वनडे कप्तान
  • विराट पहले ही छोड़ चुके हैं टी20 की कप्तानी
  • विराट के सामने अब टेस्ट चुनौती!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

शायद बीसीसीआई (BCCI) ने "बदलाव की प्रक्रिया" का मन काफी पहले बना लिया था. रवि शास्त्री के जाने के बाद के ऐलान से  लेकर कई नयी बातें लगातार घटित हुई हैं और अब जब विराट कोहली वनडे कप्तान नहीं रहे, तो अब भारतीय क्रिकेट एक अलग दौर में लगभग प्रवेश कर गयी है. इस फैसले पहले जहां ज्यादातर दिग्गजों ने होठ सिले रखे हैं, तो पूर्व विकेटकीपर और चीफ सेलेक्टर रह चुके सबा करीम ने कहा है कि कोहली को बतौर वनडे कप्तान हटाया गया है. सबा करीम राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं

यह भी पढ़ें: जिस रोहित को 2011 WC में नहीं मिली थी जगह अब बने वनडे टीम के कप्तान, भोगले बोले- मास्टर स्ट्रोक..

सबा ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि कोहली ने खुद कहा था कि वह टी20 कप्तानी छोड़ रहे हैं, लेकिन वह वनडे कप्तान बने रहना चाहते हैं, लेकिन अब जब रोहित नए कप्तान हैं, तो जाहिर है कि बीसीसीआई ने उन्हें लेकर एक फैसला लिया. पूर्व विकेटकीपर ने कहा है कि विराट का अपनी कप्तानी में एक भी आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाना उनकी वनडे कप्तानी जाने की बड़ी वजह रहा. 

Advertisement

सबा बोले कि यह कहना सही है कि कोहली को हटाया गया है. कोहली ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह वनडे कप्तान बने रहना चाहते हैं.  मतलब साफ है कि कोहली कप्तान बने रहना चाहते थे. और विराट को अपनी कप्ताननी में आईसीसी ट्रॉफी न जिताने की कीमत चुकानी पड़ी है. पूर्व स्टंपर ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि राहुल द्रविड़ या बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने विराट से कप्तानी के बंटवारे (स्प्लिट कैपटंसी) को लेकर विराट से जरूर  बात की होगी.  द्रविड़ एक ऐसे शख्स हैं, जो अपने खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद चाहते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा बने वनडे के भी कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि द्रविड़ और बीसीसीआई के किसी सदस्य ने कोहली से आगे की योजनाओं के बारे में बात की होगी. द्रविड़ अक्सर ही खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट बातचीत पर जोर देते रहे हैं.  ऐसे में जब किसी बड़े निर्णय की बात आती है, तो मुझे विश्वास है कि किसी ने जरूर कोहली से बात की होगी. 

Advertisement

VIDEO: इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka की हत्या पर बोले राज्यपाल Arif Mohammad Khan: ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा ऐसी घटना न हो