Asia Cup के पहले राशिद खान के करियर में पहली बार हुआ ऐसा नुकसान, यकीन करना हुआ मुश्किल

Asia Cup 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है. एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) के बीच मैच खेला जाएगा.

Asia Cup के पहले राशिद खान के करियर में पहली बार हुआ ऐसा नुकसान, यकीन करना हुआ मुश्किल

एशिया कप के लिए राशिद खान के लिए आई बुरी खबर

Asia Cup 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है. एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) के बीच मैच खेला जाएगा. एशिया कप के ऐलान के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार फैन्स बेसर्बी से कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस मैच के अलावा सबकी नजर राशिद खान (Rashid Khan) भी है. दरअसल राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज में से एक हैं. ऐसे में उनके खिलाफ एशिया कप में खेलने वाली दूसरी टीमों के बल्लेबाजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन एशिया कप के आगाज से पहले राशिद खान के फैन्स के लिए बुरी खबर है.

यह भी पढ़ें:

* VIDEO: ‘लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का रिएक्शन, आमिर खान के बारे में ये कहा 


“भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

दरअसल हाल के समय में राशिद की गेंदबाजी असर छोड़ने में नाकाम रही है जिससे अफगानिस्तानी टीम के लिए यकीनन चिंता की बात है.  हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में राशिद खान के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसपर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. दरअसल आयरलैंड  के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार 3 मैच में राशिद एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं जो फैन्स और क्रिकेट पंडितों को हैरान कर रहा है. राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में  25 रन दिए, वहीं दूसरे टी20 में 27 जबकि तीसरे टी20 में 38 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए. बता दें कि राशिद खान के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब वो लगातार 3 मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं.

बता दें कि राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अबतक 109 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टी20 करियर में उनके नाम 466 विकेट दर्ज है. टी-20 में राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. 

अब जब एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज जल्द ही होने वाला है. उससे पहले राशिद खान का बेअसर रहना विरोधी बल्लेबाजों के लिए यकीनन खुशकरने वाली बात होगी लेकिन अफगानिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वैसे, एशिया कप दुबई में होना है. वहां, की पिच स्पिनरों को मदद करती है, ऐसे में उम्मीद है कि एशिया कप में राशिद की फिरकी का कमाल फिर से देखने को मिलेगा.

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई 
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह  
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई 
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई 
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई 
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई