PAK vs NZ: फखर जमान शतक जड़ने के बाद दर्द से कराहते आए नजर, अगले ही ओवर में हुए रन आउट- Video

PAK vs NZ 3rd ODI: शतक के बाद फखर जमान (Fakhar Zaman) दर्द से कराहते हुए नजर आए. जैसे ही उन्होंने 35.3 ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया, वो लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए. देख कर लग रहा था उनके पैर में खिचाव है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Fakhar Zaman

Pakistan vs New Zealand 3rd ODI: सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के शतक और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अर्धशतक से पाकिस्तान ने शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (PAK vs NZ 3rd ODI) में 280/9 का स्कोर खड़ा किया है. जमान ने शानदार 101 रनों की पारी खेली, जबकि पाकिस्तान के शुरुआती विकेट गिरने के बाद रिजवान ने महत्वपूर्ण 77 रन बनाए.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में अपना आठवां शतक (Fakhar Zaman Century) जड़ा है. शतक के लिए उन्होंने 122 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि, अपना शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही वह रन आउट हो गए.

दरअसल, शतक के बाद जमान दर्द से कराहते हुए नजर आए. जैसे ही उन्होंने 35.3 ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया, वो लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए. देख कर लग रहा था उनके पैर में खिचाव (Fakhar Zaman Injury) है. इसके बाद अगले ही ओवर में वो रन आउट हो गए. पूरी झमता से नहीं दौड़ पाने के कारण हेनरी निकोल्स ने उन्हें 37वें ओवर में रन आउट कर दिया.

देखिए Video: 

बाएं हाथ का बल्लेबाज ने सीरीज के पहले मैच (PAK vs NZ 1st ODI) में 74 गेंद में 56 रन की पारी भी खेली जिसमें पाकिस्तान ने 256 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था.

शान मसूद और बाबर आजम के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद जमान ने अपनी पारी से पाकिस्तान को मजबूती दिलाई. सलामी बल्लेबाज ने इसके बाद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ 154 रन की साझेदारी की.

Advertisement

Fakhar Zaman Stats: फखर ने इस फॉर्मेट में 45.65 की औसत से 2,785 रन बनाए हैं. उनके नाम 15 अर्धशतक और आठ शतक शामिल हैं. फखर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. अब उनके नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 वनडे मैचों में 47 की औसत से 470 रन हो गए हैं. फखर के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच अर्धशतक और एक शतक भी है.

Hockey World Cup 2023: शेडयूल, तारीख और समय, ओडिशा में हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप की पूरी जानकारी

अब इस दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव के भारतीय वनडे टीम में नहीं होने पर जताई हैरानी, शनाका पर किया बड़ा कमेंट

Video: “सूर्यकुमार यादव के तो हम बैटिंग कोच हैं..”, युजी चहल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर लिए मजे

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में चमकेगी भारत ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Featured Video Of The Day
Sambhal News Update | संभल: इतिहास का खजाना या विवादों का अड्डा? | ASI | Chandausi | NDTV India
Topics mentioned in this article