इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जीताने वाले इयोन मोर्गन (England captain Eoin Morgan) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इयोन मॉर्गेन ने लिया संन्यास

इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जीताने वाले इयोन मोर्गन (England captain Eoin Morgan) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. मोर्गन ने अपने रिटायरमेंट पर कहा कि, 'मैंने जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है, लेकिन जो मैं सबसे ज्यादा संजो कर रखूंगा और सबसे ज्यादा याद रखूंगा, वे यादें हैं जिन्हें मैंने कुछ सबसे महान लोगों के साथ बनाया है जिन्हें मैं जानता हूं. बता दें कि मोर्गन साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से फॉर्म से बाहर थे, ऐसे में टीम में उनके बने रहने पर काफी सवाल भी खड़े हो रहे थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से मॉर्गन केवल एक शतक ही लगा पाए हैं. पिछले 3 साल से इंग्लैंड के कप्तान का बल्ला पुरी तरह से खामोश हैं. यही नहीं मॉर्गन के बाद इंग्लैंड टीम के लिए छोटे फॉर्मेट में कप्तानी का भार जोस बटलर को भी दिया जा सकता है. 

बता दें कि 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था. इसके बाद मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने छोटे फॉर्मेट में शानदार वापसी की और आखिर में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का विजेता बना. छोटे फॉर्मेट में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी का श्रेय भी मॉर्गन को ही जाता है. 

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत आयरलैंड की टीम के साथ खेलकर की थी. आयरलैंड के बाद मॉर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए डेब्यू किया. इंग्लैंड के लिए उन्होंने 225 वनडे मैच खेले और साथ ही 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. 

Advertisement

वैसे पूरे करियर की बात की जाए तो मॉर्गन ने वनडे में 248 मैच खेलकर 7701 रन बनाए तो वहीं वनडे करियर में उनके नाम 14 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है. टी-20 इंटरनेशनल में 2458 रन मॉर्गन के नाम दर्ज है. इयोन अपने करियर में हमेशा से छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने 16 टेस्ट मैच ही अपने करियर में खेले.

Advertisement

* "'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक का इंटरनेशनल करियर में पहला ओवर कैसा रहा, 'स्पीड गन' HIT रहे या फ्लॉप- Video
* 'भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया 'मैजिक', फेंकी ऐसी गेंद जिसे खेलते ही बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
* जो रूट ने लगाया अजीबोगरीब शॉट, गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, बल्लेबाज को देखकर फुसफुसाने लगा- Video

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story
Topics mentioned in this article