ENG vs WI 2nd Test, Day 1: वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरने को जगह दी है. जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है.

ENG vs WI 2nd Test, Day 1: वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

विंडीज टीम ने पहला टेस्ट जीतकर उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

खास बातें

  • बिना जोफ्रा आर्चर के खेलेगी इंग्लैंड टीम
  • मैच 90 मिनट देरी से शुरू हुआ
  • जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है
मैनचेस्टर:

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ। मैच 90 मिनट के विलंब के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ.

SCORE BOARD

इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है. इंग्लैंड ने साथ ही जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है. टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरने को जगह दी है. जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. रूट को जो डेनली की जगह शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.