ENG vs NZ Semifinal: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड आंकड़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम अबतक 21 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान इंग्लिश टीम का कीवी टीम के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अबुधाबी:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला अबुधाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो इंग्लिश टीम की चाहत होगी कि वह आज का मुकाबला जीतकर तीसरी बार T20I वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करे. वहीं कीवी की चाहत होगी कि वह आज के मुकाबले में इंग्लिश टीम को परास्त कर पहली बार T20I वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट प्राप्त करे. 

बात करें आज के मुकाबले से पहले दोनों टीमों की T20I क्रिकेट में भिड़ंत के बारे में तो आज के मुकाबले से पहले दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 21 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इस दौरान इंग्लिश टीम का कीवी टीम के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक 21 T20I मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 12 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि कीवी टीम सात मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई है.T20I क्रिकेट में इस दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 57.14% है, जबकि न्यूजीलैंड का 33.3% है.

रोहित शर्मा के कप्तान बनने से खुश हैं देशवासी, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

T20I क्रिकेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में अबतक ये दोनों टीमें 105 बार आमने-सामने हुई हैं. यहां भी इंग्लैंड का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहा है. रेड बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड ने अबतक जहां 48 मुकाबले अपने नाम किए हैं, वहीं कीवी टीम ने 11 मैचों में बाजी मारी है. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 45.7% है, जबकि न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत महज 10.4% है.

Advertisement

ENG vs NZ Semifinal: कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण

इन दोनों प्रारूपों के अलावा दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में अबतक 91 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 41 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि न्यूजीलैंड ने 43 मैच जीते हैं. वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 48.8% है, जबकि न्यूजीलैंड का 51.1% है. 

Advertisement

नामीबिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत

. ​

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video