बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में छठ पूजा पर स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. दिल्ली में 27 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. कोलकाता, पटना और रांची में छठ पर बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य शहरों में बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे.