इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों को स्थानीय प्रशासन को सूचित करने की सलाह दी और सीख लेने को कहा है. आरोपी अकील उर्फ नाइट्रा को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और वह एक आदतन अपराधी बताया गया है.