Eng vs Ind: 'उसकी तकनीक यहां...', मोंटी पनेसर ने गिनवा दीं कई वजह, अय्यर की अनदेखी को सही बताया

England vs India: इंग्लैंड दौरे के लिए अनदेखी किए गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर को लेकर हैं. मोंटी ने इसे सही ठहराया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs England: पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर
नयी दिल्ली:

Monty Panesar on Shreyas Iyer: इंग्लैंड दौरे के लिए हालिया टेस्ट टीम चयन के बाद जगह न पाने वाले अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वह पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं. अब जबकि इस दौरे के लिए 7 साल बाद टीम में वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे, तो वहीं अय्यर और सरफराज खान को निराशा का सामना करना पड़ा. अब अय्यर की अनदेखी पर इंग्लैंड के भारतीय मूल के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने अपने विचार सामने रखे हैं. पनेसर का मानना है कि अय्यर को दौरे से दूर रखकर भारत ने कोई गलती नहीं की. 

Eng vs Ind: 'फिलहाल तो इस टीम में...', अय्यर के सवाल पर अगरकर का एकदम सपाट जवाब

पनेसर ने कहा, 'अय्यर के पास इंग्लिश पिचों पर जरूरी तकनीक का अभाव है. भारत ने उन्हें टीम में न चुनकर कोई गलती नहीं की है. उपमहाद्वीप की पिचों पर वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. उनकी तकनीक पाटा पिचों के अनुकूल है. रणजी ट्रॉफी में उनका औसत 64 का है'. पूर्व लेफ्टी स्पिनर ने कहा, 'इंग्लिश हालात में उनकी तकनीक कमोजर है. मुझे लगता है कि यह एक वजह है कि यहां तकनीकी रूप से उनकी पोल खुल जाएगी.'

अपने समय के मुश्किल स्पिनरों में से एक रहे मोंटी ने कहा, 'मुझे लगता है कि पाटा पिचों पर वह सुपरस्टार है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि सीम पिच और स्विंग की परिस्थितियों में उनके पास जरूरी तकनीक है.' उन्होंने कहा, 'वह देरी से गेंद नहीं खेलते. वह मुलायम हाथों से गेंद नहीं खेलते. उनके हाथ तेज चलते हैं, लेकिन अय्यर के पास फुटवर्क नहीं है. हैंड-आई कॉर्डिनेशन उनका अच्छा है. इस तरह की तकनीक तेज पिचों के अनुकूल होती है.  मोंटी ने कहा, 'जब भारत में टेस्ट मैचों की बात आती है, तो अय्यर के नाम पर विचार होना चाहिए. साथ ही, श्रीलंका में स्पिन पिचों और ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों के लिए भी उनके नाम पर विचार होना चाहिए'
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं
Topics mentioned in this article