ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक पूरा होने पर जिस तरह से जश्न मनाया है उसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल रोहित ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर अपने करियर का 8वां टेस्ट शतक पूरा किया हिट मैन रोहित ने 204 गेंद पर शतकीय पारी खेली. इस सीरीज में रोहित अच्छी शुरूआत करने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. लेकिन लंदन के ओवल में भारत की दूसरी पारी के दौरान हिट मैन ने संभल कर बल्लेबाजी की और खराब शॉट को सीमा रेखा के बाहर भेजा, रोहित शर्मा का यह शतक उनके टेस्ट करियर में विदेशी धरती पर पहला शतक है. जिस समय रोहित ने शतक जमाया उस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी ओवल के ड्रेसिंग रूम के बालकनी में खडे़ थे.
ऐसे में जैसे ही रोहित ने छक्का लगाकर शतक ठोका वैसे ही सभी भारतीय खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम की बालकनी पर खड़े होकर इसका जश्न मनाने लगे. भारतीय कप्तान कोहली ने भी जो रिएक्शन दिया वो यकीनन दिल जीतने वाला रहा.
विराट ने रोहित के शतक पर अपने हाथ उठाकर रिएक्ट किया और ऐसा लगा कि जैसे रोहित ने नहीं बल्कि उन्होंने ही शतक पूरा किया है. कोहली के रिएक्शन ने टीम में 'एकता' की मिसाल कायम कर दी है. फैन्स भी हिट मैन के शतक से काफी खुश दिखे.
ये भी पढ़ें
ENG vs IND: फैन्स द्वारा 'LORD' कहे जाने पर शार्दुल ठाकुर ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video
आखिरी बल्लेबाज को आउट करने के लिए सभी 10 खिलाड़ी ने पिच के पास आकर की फील्डिंग, लेकिन फिर हुआ ऐसा- Video
Umesh Yadav की 'डेंजर गेंद' पर बोल्ड होने से शॉक्ड Joe Root, आउट होने के बाद पिच देखने लगे- Video
T20 World Cup: यह है टी20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम, इस खिलाड़ी ने दी सेलेक्टरों को बहुत ज्यादा टेंशन
हिट मैन रोहित ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार छक्के जमाकर शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने यह पांचवां शतक टेस्ट में जमाया है. रोहित की इस शतकीय पारी में खास बात ये है कि उन्होंने पिच के मिजाज के अनुसार बल्लेबाजी की. बता दें कि जब रोहित केवल 6 रन पर थे तो रॉ़री बर्न्स ने उनका कैच स्लिप में टपकाया था. उसके बाद हिट मैन ने अंग्रेज खिलाड़ियों को कोई दूसरा मौका नहीं दिया है.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट