पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई दिल्ली टीम के कप्तान रिषभ पंत ने इसी बीच कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ललित यादव ने 2-2 विकेट निकालकर दिया| जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट अपने नाम किया| अब देखना होगा कि दोनों में से कौन सी टीम मुकाबले को अपने नाम करते हुए 2 अहम अंक अर्जित कर लेती है|

हालाँकि पंजाब की ओर से एक मात्र बल्लेबाज़ जितेश शर्मा (32) ने अपने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाया| लेकिन एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में एलबीडबल्यू हो गए| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ आए और अपना विकेट गंवाते चले गए| अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा बहुँत स्कोर करते हुए अपनी टीम को 100 के पार पहुँचाया लेकिन अंतिम विकेट हासिल करते हुए दिल्ली की टीम ने 115 रनों के स्कोर पर पंजाब की टीम को ऑल आउट कर दिया|


दिल्ली के दबंग गेदबाजों ने किया पंजाब के बल्लेबाजों को बेदम!! जी हाँ आज चली स्पिन गेंदबाज़ी की चाल| पंजाब के बल्लेबाज़ दिखे मैदान पर बेहाल!!! मयंक की सेना हुई ऑल आउट!! जितेश शर्मा द्वारा खेली गई एक मात्र 32 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने दिल्ली के सामने खड़ा किया इस सीज़न का 115 रनों का सबसे लो स्कोर!!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब की सेना ने पॉवर प्ले में ही अपने तीन टॉप ऑडर बल्लेबाजों को गँवा दिया| जिसके बाद मैदान पर आए जॉनी बेयरस्टो (9) ने भी कुछ खास नहीं किया और जल्द ही एक और बार पवेलियन की ओर लौट गए|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! 115 रनों पर सिमटी पंजाब की पारी| इस सीज़न का सबसे कम स्कोर आज इस टीम ने बनाया यानी अब दिल्ली के सामने 116 रनों का लक्ष्य होगा| आखिरी गेंद पर रन आउट हुए बल्लेबाज़, ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी बॉल, बीट हुए, कीपर तक गई, अर्शडीप बाई का रन भागना चाहते थे लेकिन नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, ये देखते हुए ऋषभ पंत ने आधे क्रीज़ पर खड़े अर्शदीप को रन आउट कर दिया| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: WICKET! Arshdeep Singh run out (Rishabh Pant) 9 (17b, 2x4, 0x6). PBKS 115/10 (20.0 Ov). CRR: 5.75

19.5 ओवर (0 रन) चौके के बाद तीन लगातार डॉट बॉल| लगातार रूम बनाकर मारना चाह रहे लेकिन गेंद ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर रखी जा रही| कोई रन नहीं मिलेगा|

19.4 ओवर (0 रन) एक और बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ उसपर कुछ नहीं कर पाए| कोई रन नहीं हुआ|

19.3 ओवर (0 रन) ये डॉट बॉल आई, आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|

19.2 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Arshdeep Singh hits Mustafizur Rahman for a 4! PBKS 115/9 (19.2 Ov). CRR: 5.95

19.1 ओवर (0 रन) बढ़िया कीपिंग पन्त द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को चौका जाने से रोक दिया| हटकर मारने गए थे, अंदरूनी किनारा लेकर टप्पा खाने के बाद कीपर की ओर गई थी गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

18.6 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गई गेंद बल्ला लगने के बाद, गैप था इस वजह से सिंगल मिल पाया| 111/9 पंजाब, अब 6 गेंद शेष|

18.5 ओवर (0 रन) इस बार भी रूम बनाकर मारने गए बल्लेबाज़ लेकिन बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

18.4 ओवर (0 रन) छोटी गेंद पर रूम बनाकर शॉट लगाना चाहा लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार हलके हाथों से गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक रन बटोर लिया|

18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

17.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

17.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रोवमन पॉवेल बोल्ड ललित यादव| एक और विकेट| 12 रन बनाकर चाहर की छोटी सी उपयोगी पारी का अंत| ऑफ़ स्पिन गेंद को स्वीप किया, टॉप एज लेकर स्क्वायर लेग की दिशा में हवा में गई गेंद, फील्डर वहां तैनात थे जिन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ लिया| पंजाब की हालत बद से बत्तर होती हुई| आज दिल्ली के स्पिनरों का दिन है| 108/9 पंजाब| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: WICKET! Rahul Chahar c Rovman Powell b Lalit Yadav 12 (12b, 1x4, 1x6). PBKS 108/9 (17.4 Ov). CRR: 6.11

17.3 ओवर (0 रन) आगे आकर राहुल ने इस गेंद को डिफेंड कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

17.1 ओवर (4 रन) चौका! मिस्फील्ड डीप पॉइंट बाउंड्री पर और चौका दे बैठे!! ऑफ़ स्पिन गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया और चौका हासिल किया| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Rahul Chahar hits Lalit Yadav for a 4! PBKS 108/8 (17.1 Ov). CRR: 6.29

16.6 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला| 104/8 पंजाब|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.4 ओवर (6 रन) छक्का! चाहर के बल्ले से आया मैक्सिमम!! इसी एक साथ पंजाब के 100 रन भी पूरे हुए| बाउंसर गेंद पर बल्ला घुमाया, संपर्क शानदार हुआ और फाइन लेग से छक्का बटोर लिया| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: It's a SIX! Rahul Chahar hits Mustafizur Rahman. PBKS 103/8 (16.4 Ov). CRR: 6.18

16.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं हुआ|

16.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

15.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने रिव्यु नहीं लिया क्योंकि पन्त को पता था कि लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी बॉल| टर्न होती गेंद को फ्लिक मारने गए थे और बीट हुए थे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

15.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|

15.4 ओवर (0 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला, पटेल द्वारा हाफ स्टॉप हुआ, बल्लेबाज़ रन भागना चाहते थे लेकिन अक्षर ने गेंद को फील्ड करते हुए रन लेने से रोक दिया| कोई रन नहीं|

15.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस बार गेंद को कवर पॉइंट की दिशा में खेला| एक रन मिला|

15.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट