Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 32nd Match: आईपीएल का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले कुछ मैचों से तो थ्रिलर मुकाबलों की झड़ी लग गई है. बुधवार (16 अप्रैल 2025) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर मुकाबला खेला गया. जहां इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को मात देते हुए अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्थान के बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी का सामना करना पड़ा. परिणाम यह रहा कि आरआर की टीम भी 188 तक ही पहुंच पाई. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर के जरिए मैच का परिणाम निकाला गया. जहां डीसी की टीम बाजी मारने में कामयाब रही.
लंबे इंतजार के बाद खेला गया सुपर ओवर
आईपीएल में चार साल के इंतजार के बाद क्रिकेट प्रेमियों को सुपर ओवर देखने को मिला. इससे पहले आखिरी बार 2021 में दिल्ली और हैदराबाद के बीच सुपर ओवर खेला गया था. दिलचस्प बात यह है कि उस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स विजयी रही थी. दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले को जीतने के अपने सिलसिले को बरकरार रखा है.
दिल्ली के नाम हो गया यह रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स सुपर ओवर की 'सुपर टीम' बन गई है. आईपीएल में अभी तक कुल 15 बार सुपर ओवर खेले गए हैं, जिनमें से दिल्ली ने सर्वाधिक चार बार जीत हासिल की है. तीन जीत के साथ पंजाब दूसरे नंबर पर है. ऐसा कहा जा सकता है कि रोमांचक मुकाबले अपने नाम करने में में दिल्ली का कोई सानी नहीं है. राजस्थान के साथ खेले गए मैच में भी दिल्ली ने 12 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
मिचेल स्टार्क की उम्दा गेंदबाजी से पलटा मैच
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में नौ रनों की दरकार थी. मौजूदा टी20 के खेल में यह एक आसान लक्ष्य माना जाएगा, लेकिन मिचेल स्टार्क ने अपनी सटीक गेंदबाजी से राजस्थान के लिए इसे मुश्किल ही नहीं नामुमकिन बना दिया. स्टार्क ने इस ओवर में अपने अनुभव और कौशल का परिचय देते हुए छह की छह गेंदे एकदम जड़ में सटीक यॉर्कर डाली. जिसका राजस्थान के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. स्टार्क ने यह बता दिया कि क्यों फ्रेंचाइजी उन्हें नीलामी में बड़े दाम देकर भी खरीदने के लिए तैयार रहती हैं.
आईपीएल में अब रोज हो रहे थ्रिलर मुकाबले
आईपीएल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, रोमांचक मुकाबलों की झड़ी लग गई है. इससे पहले कोलकाता और पंजाब के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था. जिसमें पंजाब ने 111 रन बनाकर भी मैच जीत लिया था. दिल्ली-मुंबई और लखनऊ-चेन्नई के बीच भी थ्रिलर मैच देखने को मिला था. आईपीएल 2025 की शुरुआत में कई मैच एकतरफा रहे थे, लेकिन अब कह सकते हैं कि आईपीएल में रौनक लौट आई है.
यह भी पढ़ें- IPL के बीच टीम इंडिया पर गिरी गाज, कोच समेत तीन लोगों की हो गई छुट्टी! वजह कर देगी हैरान