DC vs SRH: क्या दिल्ली प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर की होगी वापसी, कप्तानी से हाथ धोने वाले वॉर्नर पर रहेगी नजर, देखें संभावित XI

IPL 2021, DC vs SRH: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी से मजबूत बनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) बुधवार को यहां जब सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के खिलाफ अपने अभियान को नये सिरे से शुरू करेगी तो उसका लक्ष्य पहले चरण की फॉर्म को बरकरार रखना होगा

DC vs SRH: क्या दिल्ली प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर की होगी वापसी, कप्तानी से हाथ धोने वाले वॉर्नर पर रहेगी नजर, देखें संभावित XI

श्रेयस अय्यर और डेविड वॉर्नर पर रहेगी नजर

IPL 2021, DC vs SRH: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी से मजबूत बनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) बुधवार को यहां जब सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के खिलाफ अपने अभियान को नये सिरे से शुरू करेगी तो उसका लक्ष्य पहले चरण की फॉर्म को बरकरार रखना होगा. दिल्ली (Delhi) अभी आठ मैचों में 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स के सात मैचों में केवल दो अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है. सनराइजर्स ने अब तक केवल एक मैच जीता है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम ने पहले चरण का अंत जीत से किया था और वह यूएई में भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी. ऐसा करने के लिये उसके पास अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी अच्छे आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और सनराइजर्स भी अपवाद नहीं होगा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (380) चयनकर्ताओं को गलत ठहराने के लिये बेताब होंगे जिन्होंने उन्हें टी20 विश्व कप की टीम (T20 World Cup) में जगह नहीं दी. वह युवा पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोट से उबरने के बाद वापसी करने से दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत हुआ है जिसमें ऋषभ पंत, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस तथा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं. दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है जिनमें अवेश खान (14 विकेट) और कैगिसो रबाडा ने पहले चरण में कमाल की गेंदबाजी की थी. रबाडा पावरप्ले और डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी करते रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली की टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, ललित यादव और प्रवीण दुबे जैसे स्पिनर हैं. जहां तक सनराइजर्स का सवाल है तो जीत से उनका मनोबल बढ़ेगा और उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने में मदद मिलेगी.

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में पंजाब से छीनी जीत, तो ड्रेसिंग रूम में सैमसन बोले- ब्रेट ली ने बदला मैच..'- Video
Iकार्तिक त्यागी की गेंदबाजी देखकर बुमराह भी चौंके, कहा, 'क्या ओवर था', तो युवा गेंदबाज ने यूं किया रिएक्ट
IPL 2021: फेबियन एलन ने लिया बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच, देखकर बल्लेबाज के भी उड़ गए होश, देखें Video
Video: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 1 रन देकर पलट दिया गेम, सहवाग बोले- पंजाब सिर्फ खुद को दोष दे सकता है


उसे हालांकि जॉनी बेयरस्टॉ की कमी खलेगी जिन्होंने दूसरे चरण से हटने का फैसला किया है. ऐसे में आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी. केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, केदार जाधव, अब्दुल समद और विजय शंकर से भी टीम को अच्छे योगदान की जरूरत है. गेंदबाजी में उसकी अगुवाई राशिद खान करेंगे जिन्हें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिये अनुशासित प्रदर्शन करना होगा.

डेविड वॉर्नर पर रहेगी नजर

ड़ेविड वॉर्नर के लिए यह दूसरा पार्ट काफी अहम रहने वाला है. डेविड वॉर्नर (David Warner) को पहले हाफ में अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. विलियमसन अब हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं. दूसरा हाफ UAE में हैं और वॉर्नर पुरानी बातों के नजरअंदाज करके टीम के लिए बेहतीन खेल दिखाना चाहेंगे.

संभावित XI इस प्रकार है

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (c&wk), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल/अमित मिश्रा, आर अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, अवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (सी), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन/खलील अहमद

मैच शाम को सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)