IPL 2021: शिखव धवन बन गए IPL के नए किंग, बना डाले हैरतअंगेज रिकॉर्ड, खत्म किया कोहली-रोहित का वर्चस्व

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) ने शानदार खेल दिखाकर हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में दिल्ली के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

शिखर धवन का धमाका

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) ने शानदार खेल दिखाकर हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में दिल्ली के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. खासकर गेदबाज नॉर्खिया ने कमाल की गेदंबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. नॉर्खिया को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद पर 47 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 31 गेंद पर 35 रन बनाए. दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 42 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान धवन ने एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया है. यह आईपीएल में लगातार छठी बार है जब धवन एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं. 

IPL 2021: दिल्ली से मिली हार के बाद भी Rashid Khan ने बनाया रिकॉर्ड, T20 में इस साल किया सबसे बडा़ कारनामा

इस सीजन में धवन ने अबतक 9 मैचों में 422 रन बना लिए हैं. शिखर ने इससे पहले 2016 में, 2017, 2018 में ,2019 में. 2020 में और अब इस सीजन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हो गए हैं. सुरेश रैना और वॉर्नर ने लगातार 7वीं बार एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में पंजाब से छीनी जीत, तो ड्रेसिंग रूम में सैमसन बोले- ब्रेट ली ने बदला मैच..'- Video
Iकार्तिक त्यागी की गेंदबाजी देखकर बुमराह भी चौंके, कहा, 'क्या ओवर था', तो युवा गेंदबाज ने यूं किया रिएक्ट
IPL 2021: फेबियन एलन ने लिया बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच, देखकर बल्लेबाज के भी उड़ गए होश, देखें Video
Video: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 1 रन देकर पलट दिया गेम, सहवाग बोले- पंजाब सिर्फ खुद को दोष दे सकता है

Advertisement

तोड़ा कोहली रोहित का रिकॉर्ड

इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में धवन ने 8वीं बार एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा कर धवन ने विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. इन तीनों के नाम 7-7 सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड द्रज है. धवन ने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में ऐसा कमाल का कारनामा कर दिखाया है. 

Advertisement

इसके अलावा धवन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं. अबतक धवन ने आईपीएल में कुल 640 चौके जमा चुके हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम अबतक 525 चौके जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​