भारतीय गेंदबाजों को कूटने वाले दासुन शनाका IPL में! जानिए श्रीलंकाई कोच ने इस बात पर क्या कहा

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक था. उन्होंने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (India vs Sri Lanka) में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 187.87 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 124 रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Dasun Shanaka

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) का मानना है कि कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की 88 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी के बीच मांग बनेगी. मंगलवार को गुवाहाटी में पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय (IND vs SL 1st ODI) में भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम एक समय 179 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शनाका ने शतक (Dasun Shanaka Century) जड़ते हुए टीम को आठ विकेट पर 306 रन तक पहुंचाया लेकिन अपनी टीम को 67 रन की हार से नहीं बचा पाए.

सिल्वरवुड ने पहले वनडे के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि इससे उसका (शनाका) मनोबल काफी बढ़ेगा.”

शनाका का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था लेकिन पिछले महीने कोच्चि में आईपीएल 2023 की नीलामी (IPL Mini Auction) में किसी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई.

मुख्य कोच ने कहा, “उसने अब दावा पेश किया है. मुझे यकीन है कि (IPL) फ्रेंचाइजी उस पर गौर कर रही होंगी और देख रही होंगी कि वह कैसा क्रिकेटर है. वह गेंद को काफी अच्छी तरह मारता है इसलिए उम्मीद करता हूं कि उसे मौका मिलेगा.”

Advertisement

कोहली, रोहित के बाद इस खिलाड़ी में है भारतीय टीम का नेतृत्व करने की क्षमता, मो. अजहरूद्दीन ने बताया नाम

विराट कोहली ने बेटी वामिका के जन्मदिन पर पोस्ट की ये खुबसूरत तस्वीर, दो साल होने पर कही दिल छू लेने वाली बात

शनाका का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक था. उन्होंने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (India vs Sri Lanka) में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 187.87 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 124 रन बनाए थे.

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या श्रीलंका शनाका (Dasun Shanaka) पर अधिक निर्भर है, कोच ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम सिर्फ दासुन पर निर्भर है. इस समय वह काफी अच्छी फॉर्म में है इसलिए जाहिर है काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.”

Advertisement

सिल्वरवुड ने कहा, “अगर आप देखें तो आज पथुम निसंका ने भी रन बनाए. मुझे लगता है कि उसके और धनंजय (डिसिल्वा) के बीच की साझेदारी ने हमें लय दी.”

Advertisement

सलामी बल्लेबाज निसंका ने 80 गेंद में 72 रन की पारी खेली जबकि धनंजय ने 47 रन बनाए.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली ने अपना 45वां वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक (Virat Kohli Century) जड़ा जिससे भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाए.

सिल्वरवुड ने मैच के बाद कहा, “बेशक, हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईमानदारी से कहूँ तो शुरुआती 10 ओवर में कई बार हमारे अंदर अनुशासन की कमी होती है और हमने भारत को अच्छी शुरुआत हासिल करने का मौका दिया. यह बड़े स्कोर वाला मैदान था. भारत को पता था कि उसे अच्छी शुरुआत करनी होगी और हमने उन्हें ऐसा करने दिया.”

श्रीलंका के क्षेत्ररक्षकों ने भी निराश किया. उन्होंने कोहली (Virat Kohli) को 52 और 81 रन के स्कोर पर दो बार जीवनदान दिया. अंत में उन्होंने 87 गेंद में 113 रन की पारी खेली.

PCB में Babar Azam के खिलाफ हो रही है साजिश! पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह-उल-हक का बड़ा दावा

IND vs SL: उमरान मलिक ने स्पीड गन में खुद को पछाड़ा, सबसे तेज गेंद फेंक कर बनाया नया रिकॉर्ड

Virat Kohli ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10