CSK vs RR: राजस्थान के हाथों चेन्नई को मिली हार, तो इस वजह से फैंस ने साधा धोनी पर निशाना

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: जब "तस्वीर" कुछ ऐसे सामने आएगी, तो जाहिर है कि फैंस तो सवाल उठाएंगे ही उठाेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: धोनी के रवैये और रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चेन्नई को राजस्थान ने दी 32 रन से मात
  • प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा राजस्थान
  • चेन्नई नहीं हासिल कर सका 203 रनों का टारगेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को फैंस को इस बात की उम्मीद बहुत कम थी कि राजस्थानी घरेलू मैदान पर चेन्नई को मात देंगे. जब राजस्थान ने पहली पारी में सीएसके (CSK) को 203 को लक्ष्य दिया, तो पिछले मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन और बल्लेबाजी में गहरायी को देखते हुए चेन्नई के चाहने वाले यह भरोसा करके चल रहे थे कि सुपर किंग्स यह मुकाबला जीत लेगा, लेकिन आखिर में राजस्थान ने 32 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की. एक समय चेन्नई को जीत के लिए 36 गेंदों पर 90 रन बनाने थे और उसके हाथ में छह विकेट थे. पारी के 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर मोईन अली आउट हो गए, तो जडेजा बैटिंग के उतरे. हालांकि, रवींद्र जडेजा अपने आप में आतिशी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा प्रशंसकों ने यही कहा कि अगर जडेजा से पहले धोनी खुद बैटिंग करने आते, तो मैच चेन्नई के पक्ष में होते. लेकिन मामला तो यहां तक पहुंच गया कि धोनी डग आउट में बैठे के बैठे रह गए और चेन्नई को हारता देखते रहे, लेकिन फैंस को यह बात हजम नहीं हुई.

SPECIAL STORIES:

अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए

VIDEO: "यह जयसवाल हैं, या बटलर", लेफ्टी बल्लेबाज का छक्का बना चर्चा का विषय, Viral Six पर कोच ने जाहिर की खुशी

इस फैंस ने सवाल करके जवाब मांगा

यह फैन तो धोनी से और ऊपर आने की बात कह रहा है

यह पूरी तरह सहमत हैं

यह फैन तो आरोप लगा रहा है

Advertisement

यह गंभीर प्रशंसक है...सीधा-सीधा बात कह रहा है

ऐसे मीम्स भी बन रहे हैं

Advertisement

हार अपनी जगह है, चाहत अपनी जगह

सवाल भी पूछे जा रहे हैं मीम्स के जरिए

Advertisement

ऐसे कमेटों की भरमार है

ये भी पढें:

इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली

Advertisement

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

"मेरे नवजात बेटे को भी नहीं देख...", आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस करने के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में ओवैसी पर असमंजस क्यों? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar