- चेन्नई को राजस्थान ने दी 32 रन से मात
- प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा राजस्थान
- चेन्नई नहीं हासिल कर सका 203 रनों का टारगेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को फैंस को इस बात की उम्मीद बहुत कम थी कि राजस्थानी घरेलू मैदान पर चेन्नई को मात देंगे. जब राजस्थान ने पहली पारी में सीएसके (CSK) को 203 को लक्ष्य दिया, तो पिछले मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन और बल्लेबाजी में गहरायी को देखते हुए चेन्नई के चाहने वाले यह भरोसा करके चल रहे थे कि सुपर किंग्स यह मुकाबला जीत लेगा, लेकिन आखिर में राजस्थान ने 32 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की. एक समय चेन्नई को जीत के लिए 36 गेंदों पर 90 रन बनाने थे और उसके हाथ में छह विकेट थे. पारी के 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर मोईन अली आउट हो गए, तो जडेजा बैटिंग के उतरे. हालांकि, रवींद्र जडेजा अपने आप में आतिशी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा प्रशंसकों ने यही कहा कि अगर जडेजा से पहले धोनी खुद बैटिंग करने आते, तो मैच चेन्नई के पक्ष में होते. लेकिन मामला तो यहां तक पहुंच गया कि धोनी डग आउट में बैठे के बैठे रह गए और चेन्नई को हारता देखते रहे, लेकिन फैंस को यह बात हजम नहीं हुई.
SPECIAL STORIES:
अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए
इस फैंस ने सवाल करके जवाब मांगा
यह फैन तो धोनी से और ऊपर आने की बात कह रहा है
यह पूरी तरह सहमत हैं
यह फैन तो आरोप लगा रहा है
यह गंभीर प्रशंसक है...सीधा-सीधा बात कह रहा है
ऐसे मीम्स भी बन रहे हैं
हार अपनी जगह है, चाहत अपनी जगह
सवाल भी पूछे जा रहे हैं मीम्स के जरिए
ऐसे कमेटों की भरमार है
ये भी पढें:
इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली
विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi