शुक्रवार को शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया लीग का पहला मैच खासा रोमांचक रहा. इस पहले मैच ने बता दिया कि अगले करीब दो महीने तक कैसी क्रिकेट दुनिया के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को देखने को मिलेगी. इसमें दो राय नहीं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच लगभग जीत चुकी थी, लेकिन जब चेन्नई के चाहने वाले जीत लगभग पक्की मान चले थे, तभी ऐसा विस्फोट हुआ, जो गुजरात टाइटंस के लिए टर्निंग प्वाइंट बन गया.
SPECIAL STORIES:
शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा
पहले ही मैच में गुजरात को बड़ा झटका, छक्का बचाने के दौरान ये दिग्गज हुआ चोटिल
ओपनिंग मैच में गायकवाड़ ने मचाया गदर, गुजरात के गेंदबाज़ों की जमकर की धुनाई
जीत के लिए 179 रनों का पीछा करते हुए गुजरात के विकेटों की पतझड़ के बीच शुभमन गिल (63 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने गुजरात को मैच में बनाए रखा, लेकिन कप्तान हार्दिक सहित बल्लेबाज सस्ते में लौटे, तो मैच फंसता दिखायी दिया. गिल के बाद विजय शंकर (27) भी आउट हो गए. और गुजरात को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए स्कोर की संख्या 23 पर पहुंच गयी, तो चेन्नई के फैंस को लगा कि अब तो जीत महज औपचारिकता बची है. लेकिन यहीं से मैच का टर्निंग प्वाइंट हुआ.
और मैच का रुख बदला निचले क्रम में राशिद खान ने दीपक चाहर के फेंके पारी के 19वें ओवर में. इस ओवर की दूसरी गेंद पर लेग-बाई से चौका आया, लेकि ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने दीपक की स्लोअर पर छक्का और फिर ठीक अगली उठती हुई गेंद पर शॉर्ट-थर्डमैन के ऊपर से चौका निकालकर कर तमाम समीकरणों को बदल दिया. ओवर में 15 रन बनाए. और आखिरी ओवर में गुजरात को आठ रन बनाने थे, जो उसने आसानी से बना लिए. कुल मिलाकर यह राशिद खान का प्रहार था, जिसने मुश्किल होते "सूचकांक" को खत्म करते हुए गुजरात के लिए टर्निंग प्वाइंट बन गए. और राशिद खान ही प्लेयर ऑफ द मैच बने.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi