"क्रिकेट की भावना ...", कोच का इशारा पाते ही मैदान पर 'एक्टिंग" करने लगा अफगान खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बर्दाश्त नहीं कर पाया

Gulbadin Naib viral Act: ब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और स्कोर 81 /7 था, उसी समय हल्की बारिश शुरु हो गई. जिसके बाद अफगान के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott)  डगआउट में खड़े होकर ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Afghanistan Accused Of 'Cheating' Act

Gulbadin Naib viral Act: अफ़गानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से बाहर कर दिया है, लेकिन इससे पहले मैच के आखिरी समय में गुलबदीन नैब ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भड़क गए हैं. दरअसल, खेल के बीच में गुलबदीन ने विवादास्पद तरीके से खुद को चोटिल बनाकर मैच को रोकने की कोशिश की, जिसे देखकर एंडप जैम्पा ने रिएक्ट किया. सोशल मीडिया पर गुलबदीन  के इस एक्ट को देखकर जैम्पा ने लिखा, "The old rainstring" इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया और सोशल मंच एक्स पर लिखा, "क्रिकेट की भावना जीवित और सक्रिय है.

दरअसल, जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और स्कोर 81 /7 था, उसी समय हल्की बारिश शुरु हो गई. जिसके बाद अफगान के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott)  डगआउट में खड़े होकर अपने खिलाड़ियों को समझाते हुए कुछ इशारा  कर रहे थे. कोच का इशारा पाकर स्लिप में खड़े गुलबदीन झट से गिर गए और हैमिस्ट्रिंग  की शिकायत करने लगे. जिसके कारण मैच को रोक दिया गया.इसके बाद गुलबदीन  को मैदान से बाहर ले जाया गया, गुलबदीन जिस अंदाज में मैदान पर गिरे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि कोच के इशारे के बाद ही उन्होंने ऐसा व्यवहार किया था. 

बता दें कि जिस समय बारिश के कारण मैच रूका था उस समय DRS के स्कोर के तहत अफगानिस्तान दो रन बांग्लादेश से आगे था. ऐसा माना जा रहा है कि कोच ने गणित को समझ कर ही अपने खिलाड़ियों की ओर इशारा किया था, जिससे गेम को रोकना पड़े और अफगानिस्तान DRS के स्कोर से बांग्लादेश से आगे रहे. ऐसा इसिलए क्योंकि यदि वहां से एक या दो गेंद और होती और बल्लेबाज चौका मार देता और फिर बारिश रूकती तो शायद हो सकता था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान के स्कोर से आगे निकल जाता, जिससे फिर अफगानिस्तान के लिए समीकरण बिगड़ सकता था.जिस समय खेल को रोका गया उस समय अफगानिस्तान के लिए डकवर्थ लुइस पार स्कोर था 83 रन था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  T20 World cup 2024: इन सुपरहीरो के बदौलत अफगानिस्तान पहु्ंचा सेमीफाइनल में, करिश्माई खेल दिखाकर रचा इतिहास

हालांकि इसके बाद मैच कुछ देर के बाद शुरू हुआ लेकिन बांग्लादेश की टीम मैच नहीं बचा सकी. बेहद रोमांचक मैच में अफगानिस्तान की टीम 8 रन से मैच जीतने में सफल हो गई. बता दें कि बारिश के कारण बाद में बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन बनाने को मिले थे. लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई. मैच में नवीन उल हक ने 4 विकेट लिए, कप्तान राशिद खान ने भी 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia 1st Test: Team India का पलटवार, Jasprit Bumrah के 'चौके' से बैकफुट पर Australia