हत्या की मास्टरमाइंड सावित्री देवी की बहू सोनी कुमारी निकली, जिसने सास की हत्या के लिए सुपारी दी थी बहू ने अपने रिश्तेदार को पचास हजार रुपये देकर हत्या कराई, जबकि खुद मर्डर के बाद रोती हुई दिखी थी विवाद घर और जमीन के पैसों को लेकर था, जिसके कारण बहू और सास के बीच तनाव बना हुआ था