AUS vs ENG 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मनुका ओवल में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 का कोई नतीजा नहीं निकला. भारी बारिश की वजह से ये मैच बीच में रद्द कर दिया गया. हालांकि इसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए एक ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा था. इंग्लैंड ने पहले दो मैच जीतकर 2-0 से सीरीज (Australia vs England T20 Series) अपने नाम कर ली थी.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेजबानों के लिए यह फैसला योजना के अनुसार गया. जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने दूसरे ओवर में इन-फॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को डक पर आउट किया. हेजलवुड की गेंद हेल्स के बल्ले के बाहरी कोने से लगी और स्लिप पर एक आसान कैच पकड़ा गया.
दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट विशेषज्ञ नाथन लियोन (Nathan Lyon), जो मैच में कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने गेंद से पहले ही ऑन एयर हेल्स के आउट होने की भविष्यवाणी कर दी थी.
लियोन को ऑन एयर कहते हुए सुना गया, "गेंद थोड़ा मूव कर रही है. अगर वह गेंद को थोड़ा दूर आकार देतें हैं, तो शायद उसे बाहरी किनारा मिल सकता है."
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 41 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जिससे इंग्लैंड का स्कोर 12 ओवर में 112/2 पहुंच गया. इसके बाद कैनबरा में बारिश ने पारी को खत्म कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया को इतने ही ओवर में डकवर्थ-लुईस पद्धति (DLS Method) के आधार पर जीत के लिए 130 की जरूरत थी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 3.5 ओवर में फिर बारिश आने से खेल रद्द कर दिया गया. तब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30/3 पर था.
* जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी, BCCI ने किया ऐलान
अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते