बड़े सितारों की अनदेखी, रणजी ट्रॉफी में इस युवा को सौंपी गई रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी

टीम का चयन महाराष्ट्र के खिलाफ पुणे में 13 से 17 दिसंबर और असम के खिलाफ 17 से 20 दिसंबर तक होने वाले शुरुआती दो मैच के लिए किया गया है. सूत्र ने कहा, ‘इशांत को भी कुछ मैच दिए गए हैं. उम्मीद करते हैं कि वह और अधिक जिम्मेदारी निभाएंगे.’ 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इशांत शर्मा सौ टेस्ट खेलने के बावजूद दिल्ली के कप्तान नहीं हैं
नई दिल्ली:

रणजी ट्रॉफी सीजन शुरू होने जा रहा है. अलग-अलग राज्यों की की टीमों का ऐलान हो रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली टीम में एक हैरानी भरा फैसला देखने को मिला है. इस टीम में ईशांत शर्मा, आईपीएल स्टार नितीश राणा सहित कई बड़े नाम हैं, लेकिन सेलेक्टरों ने सौ टेस्ट मैचों अनुभवी ईशांत की अनदेखी करते हुए कप्तानी  बीस साल के यश धुल को सौंपी है. धुल संभवत: दिल्ली की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शानदार आगाज करने वाले धुल को अपने नौवें प्रथम श्रेणी मैच में ही टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा. अब तक खेले गए आठ मैच में उन्होंने 72 से अधिक की औसत से चार शतकों के साथ 820 रन बनाए हैं.

SPECIAL STOREIS: 

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न

ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने ईशान किशन की पारी को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो केएल राहुल बोले कि वह...

ऐसा समझा जाता है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के शीर्ष अधिकारी इस सत्र से कड़े बदलाव करना चाहते थे और निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल होने तथा नेतृत्व क्षमता के कारण धुल को बागडोर सौंप दी गई है. डीडीसीए की चयन समिति के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘कहीं न कहीं हमें सीमा रेखा खींचनी थी.'

Advertisement

टीम का चयन महाराष्ट्र के खिलाफ पुणे में 13 से 17 दिसंबर और असम के खिलाफ 17 से 20 दिसंबर तक होने वाले शुरुआती दो मैच के लिए किया गया है. सूत्र ने कहा, ‘इशांत को भी कुछ मैच दिए गए हैं. उम्मीद करते हैं कि वह और अधिक जिम्मेदारी निभाएंगे.' 

Advertisement

धुल 20 साल और 29 दिन की उम्र के साथ टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी की तुलना में लाल गेंद का अधिक अनुभव है. इन सभी ने पिछले साल आईपीएल में पदार्पण किया था. समझा जाता है कि लाल गेंद से कप्तानी के लिए टी20 विशेषज्ञ राणा के नाम पर विचार नहीं किया गया है. दिल्ली की टीम इस प्रकार है:

Advertisement

यश धुल (कप्तान), हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, अनुज रावत, वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, इशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा, प्रांशु विजयरान

Advertisement

यह भी पढ़ें:

शादी की पांचवीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए किंग कोहली, क्वीन अनुष्का शर्मा के लिए लिखा प्यारा मैसेज

पाकिस्तानी 'मिस्ट्री स्पिनर' अबरार अहमद का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया अश्विन और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

'ईशान किशन के दोहरा शतक बनते ही राहुल द्रविड़ ने लगाई दहाड़, देखकर यकीन नहीं होगा- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी