IND vs NZ: वर्ल्ड रिकॉर्ड से चार विकेट दूर भुवनेश्वर कुमार, न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि 

IND vs NZ: खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इस स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के नाम कुल 89 विकेट हैं. भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 32 वर्षीय ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में  अपना टी20 डेब्यू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bhuvneshwar Kumar

India vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप में एक प्रभावशाली अभियान के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पेस अटैक का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अपने पहले विदेशी दौरे में टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar Records) टी20आई रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करने की उम्मीद करेंगे.

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. भुवनेश्वर कुमार को टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल चार और विकेट लेने की जरूरत है. 32 वर्षीय पेसर ने 2022 में टीम इंडिया (Team India) के लिए 36 विकेट हासिल किए.

अगर भुवनेश्वर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टी20 सीरीज (IND vs NZ Series) में चार विकेट लेते हैं, तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएंगे.

आयरलैंड के जोशुआ ब्रायन लिटिल के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. आयरिश गेंदबाज ने इस साल 26 मैचों में 39 विकेट लिए हैं. जबकि भारतीय तेज गेंदबाज ने 2022 में 30 मैचों में 36 विकेट लिए हैं. इससे पहले, भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टी20 फॉर्मेट में भारत के सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इस स्टार पेसर के नाम कुल 89 विकेट हैं. भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 32 वर्षीय ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में  अपना टी20 डेब्यू किया था.

पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया शुक्रवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में सीरीज के पहले टी20 (NZ vs IND) में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

Advertisement

Video: Sanju Samson के ‘नो लुक 6' ने उड़ाए होश, NZ के खिलाफ मैच से पहले दिए ‘विस्फोटक फॉर्म' के संकेत

Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई

Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन