गुवाहाटी टी-20 से पहले राहुल द्रविड़ और ऋषभ पंत कर रहे टीम से अलग कुछ ऐसा, Video वायरल

गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में दो साल के अंतराल के बाद कोई मैच होने जा रहा है. इससे पहले साल 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rishabh Pant
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 2 अक्टूबर को खेला जाना है
  • तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी
  • गुवाहाटी के बर्सपारा स्टेडियम में दो साल के बाद मैच होने जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टी-20 के लिए दोनों ही टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं. इसी बीच टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत गुवाहाटी पहुंचते ही फैंस और पुलिस कर्मियों के साथ बीज़ी हो गए हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि टीम को छोड़कर ऋषभ ये कहां पहुंच गए. तो आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के लिए गुवाहाटी करे फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, हो भी क्यों ना क्योंकि गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 साल के अंतराल के बाद कोई मैच होने जा रहा है. इसी बीच मैच से पहले अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने और उनसे मिलने पहुंचे फैंस को ऋषभ पंत ने तो बिल्कुल निराश नहीं किया और मैदान के बाहर मौका मिलते ही अपने फैंस को ऑटोग्राफ देने और सेल्फी देने पहुंच गए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

वहीं दूसरी और टीम इंडिया के हेड कोच और भारत के पूर्व महान कप्तान राहुल द्रविड़ गुवाहाटी के क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नज़र आए. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को खेला जाना है.
 

Advertisement
Advertisement

 इससे पहले तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.  

क्रिकेट के बाद अब गोल्फ में भी छाए धोनी, देखिए माही के शानदार शॉट्स की Video 

भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को दे डाली चुनौती 

Women's Asia Cup T20 - महिलाओं के एशिया कप की शुरुआत आज से, भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट का सवाल...बिहार में सियासी बवाल | Bihar Politics | News@8
Topics mentioned in this article