रिद्धिमान साहा को 'धमकी' देने वाले पत्रकार के बारे में पूछेगा BCCI: कोषाध्यक्ष अरुण धूमल

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि  किसी नामी पत्रकार ने उनको इंटरव्यू न देने पर धमकी दी है.

रिद्धिमान साहा को 'धमकी' देने वाले पत्रकार के बारे में पूछेगा BCCI: कोषाध्यक्ष अरुण धूमल

रिद्धिमान साहा से 'धमकी' देने वाले पत्रकार के बारे में पूछेगा BCCI

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि  किसी नामी पत्रकार ने उनको इंटरव्यू न देने पर धमकी दी है. साहा के इस ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेट में हड़कंप सा मच दिया है. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई (BCCI) से इस मामले की जांच की मांग कर दी. जिसपर अब बीसीसीआई की ओर से इसपर बात की गई है. कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी से कहा है कि, 'जी हां, हम रिद्धिमान से उनके ट्वीट के बारे में पूछेंगे और असल घटना क्या हुई है. हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या उन्हें धमकी दी गई थी और उनके ट्वीट की पृष्ठभूमि और संदर्भ भी,  मैं और कुछ नहीं कह सकता. सचिव (जय शाह) ऋद्धिमान से जरूर बात करेंगे.' 

'स्विंग के सुल्तान' वसीम अकरम को मिला 'पीसीबी हॉल ऑफ फेम', ICC ने शेयर किया उनकी खतरनाक गेंदबाजी का Video

साहा ने  अबतक 40 टेस्ट खेल चुके, उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम उनसे आगे बढ़ेगी और वह अपने करियर पर फैसला ले सकते हैं. साहा ने द्रविड़ के साथ ड्रेसिंग रूम में की बातचीत का खुलासा किया था, लेकिन मुख्य कोच ने कहा कि "उन्हें चोट नहीं लगी" क्योंकि वह क्रिकेटर का सम्मान करते हैं और ईमानदारी और स्पष्टता के साथ उन्हें अपनी स्थिति पर एक स्पष्ट तस्वीर देना चाहते थे.


धोनी के साथी खिलाड़ी ने IPL Auctions को लेकर कहा- हम मवेशियों की तरह महसूस करते हैं..'

वहीं, अब भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) भी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के सपोर्ट में उतर आए हैं. अजहर ने बीसीसीआई के कदम की तारीफ की है. अजहर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,  'साहा का बीसीसीआई  समर्थन करके सही काम कर रहा है, देश का प्रतिनिधित्व करने वाले #BCCI के एक अनुबंधित खिलाड़ी के खिलाफ कलम की शक्ति का भयावह इस्तेमाल किया गया है. बिल्कुल सही है..' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.