बीसीसीआई को इरफान पठान को देनी चाहिए यह बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा

वैसे सबा करीम ने एकदम पते की बात कही है. इरफान ने पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के विकास में जो योगदान दिया है, वह काबिलेतारीफ है. और इस पूर्व पेसर में क्रिकेट की समझ कितनी है, यह कमेंट्री के दौरान साफ महसूस किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उमरान के साथ-साथ इरफान पठान भी आए चर्चा में
चेले का टीम इंडिया में हुआ चयन, तो पठान को मिली सुर्खियां
जम्मू-कश्मीर में प्रतिभा तलाश के हेड भी थे पठान
नई दिल्ली:

अब जबकि जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) के टीम इंडिया में चयन के बाद मीडिया से लेकर सड़क तक इस गेंदबाज की चर्चा है, तो वहीं इस गेंदबाज के करियर में मेंटोर की भूमिका निभाने वाले पूर्व ऑलराउंडर अब कमेंटेटर इरफान पठान की भी  प्रशंसा हो रही है. पठान पिछले कुछ सालों के दौरान जम्मू-कश्मीर रणजी ट्रॉफी टीम के कोच की भूमिका निभाने के साथ ही टैलेंट सर्च अभियान से भी जुड़े थे. और अगर इस राज्य से अब्दुल समाद और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी उभरकर सामने आए, तो इसमें इरफान पठान का भी अहम योगदान रहा है. भारत के पूर्व विकेटकीपर और चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने इस पहलू पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि बीसीसीआई को पठान को तेज गेंदबाज स्कॉउट (नयी प्रतिभाओं को ढूंढने वाला) की भूमिका सौंपनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: शमी ने बताया अपनी "पावर-प्ले की पावर का राज़," जारी संस्करण में हैं शुरुआती 6 ओवरों के सबसे सफल बॉलर

Advertisement

सबा करीम ने ट्वीट करते हुए कहा कि उमरान मलिक के उभार में इरफान पठान का खासा योगदान रहा है. इरफान के पास प्रतिभा को पहचानने वाली आंख है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं बहुत ही मजबूती के साथ यह महसूस करता हूं कि बीसीसीआई को पठान की विशेज्ञता का इस्तेमाल करना चाहिए. और उन्हें पेस बॉलर स्काउट की भूमिका देनी चाहिए. 

Advertisement

वैसे सबा करीम ने एकदम पते की बात कही है. इरफान ने पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के विकास में जो योगदान दिया है, वह काबिलेतारीफ है. और इस पूर्व पेसर में क्रिकेट की समझ कितनी है, यह कमेंट्री के दौरान साफ महसूस किया जा सकता है. अब देखने की बात यह होगी कि बोर्ड में पूर्व अधिकारी रह चुके सबा करीम  की आवाज बीसीसीआई कितनी सुनता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: उमरान ने मेंटोर इरफान के साथ मनाया चयन का जश्न, 5 कदमों में जाने पेसर की फर्श से अर्श की कहानी

Advertisement

उमरान ने पठान के साथ की चयन की खुशी साझा

उमरान अपने चयन की खुशी मेंटोर इरफान पठान के साथ भी बांटना नहीं भूले. होटल में उमरान के करियर में अहम भूमिका निभाने वाले और हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर के साथी खिलाड़ी अब्दुल समाद दोनों ने अपने मेंटोर इरफान पठान का मुंह मीठा कर चयन का जश्न मनाया. इरफान पठान जम्मू-कश्मीर रणजी ट्रॉफी टीम के कोच रहे हैं और इन दोनों के विकास में पठान की खासी भूमिका रही है.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India