BCCI Central Contract: 'नए अनुबंध' की शुरुआत, चयन समिति की इन गेंदबाजों के लिए " पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट" की सिफारिश

BCCI Central Contract: आधिकारिक मुहर लगने के साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब तेज गेंदबाजों की अलग से अनुबंध श्रेणी होगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI Central Contract: उमरान मलिक का नाम भी सिफारिश किए गए पेसरों में शामिल है
नई दिल्ली:

BCCI Central Contract: पिछले कई सालों से चला आ रहा BCCI का सालाना अनुबंध अब एक नया आयाम लेने जा रहा है. अजित अगरकर की चयन समिति की सिफारिश से साफ है कि BCCI अब गेंदबाजों के लिए अलग से कॉन्ट्रैक्ट की कैटिगिरी लागू करने जा रहा है. इस सिफारिश पर मुहर लगने के साथ पहली बार ऐसा होगा कि जब एक "उपश्रेणी" की शुरुआत होगी क्योंकि अभी तक चाहे बल्लेबाज हों या गेंदबाज, उन्हें संपूर्ण अनुबंध (A+, A, B, C) ही मिलता रहा है, लेकिन साल 2023-24 के लिए चयन समिति द्वारा की गई की सिफारिश से साफ है कि जल्द ही बोर्ड गेंदबाजों के लिए अलग से अनुबंध की कैटेगिरी लागू करेगा.

यह भी पढ़ें:

फ्लॉप रजत पाटीदार को मिला कॉन्ट्रैक्ट, सरफराज, ध्रुव को नहीं मिली जगह, जानें क्यों हुआ ऐसा

पेस बॉलरों ने कर दिया मजबूर

वैसे साल 2023-24 के लिए जारी खिलाड़ियों की सूची में कई सितारा गेंदबाज हैं, जिन्हें अलग-अलग कैटेगिरी में जगह दी गई है. इनमें जहां ए प्लस कैटिगरी में ही जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, तो ए कैटेगिरी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है, लेकिन इस सबके बावजूद अगर चयन समिति ने कुछ गेंदबाजो को बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट देने की सिफारिश की है, तो यह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि भारत में तेज गेंदबाजों का पूल बढ़ रहा है. जिस तरह से पेसरों की तादाद बढ़ रही है और ये तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि इनके प्रदर्शन ने चयन समिति को अलग से कैटेगिरी बनाने पर मजबूर कर दिया है

Advertisement

इन पेस पॉलरों की सिफारिश की चयन समिति ने

अब यह तो सामने ही है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बंगाल के पेसर आकाश दीप ने किस अंदाज में टेस्ट करियर की शुरुआत की. यही वजह है शायद कि सेलेक्शन कमिटि ने पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगिरी के लिए आकाश दीप सहित विजय कुमार श्याक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवाथ कावेरप्पा के नाम की सिफारिश की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी