BBL 2021: एडम जंपा ने किया करिश्मा, ऐसे पलट दी हारी हुई बाजी, विरोधी खिलाड़ी को नहीं हुआ यकीन..देखें Video

BBL 2021-22: बिग बेश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22 )के 7वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने कुछ ऐसा करिश्मा किया जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एडम जंपा का करिश्मा

BBL 2021-22: बिग बेश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22 )के 7वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने कुछ ऐसा करिश्मा किया जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया. दरअसल मेलबर्न स्टार्स और  सिडनी थंडर (Melbourne Stars vs Sydney Thunder) के बीच मैच में जंपा ने करिश्माई आखिरी ओवर करके अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स को जीत दिली दी.  हुआ ये कि सिडनी को आखिरी ओवर में केवल 11 रन की जरूरत थी और आखिरी ओवर जंपा ने की, स्पिनर के द्वारा आखिरी ओवर किए जाने को लेकर कयास लग रहे थे कि सिडनी थंडर आसानीसे यह मैच जीत जाएगी लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले जंपा ने अद्भूत गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में केवल 6 रन खर्च कर मैच का रूख ही मोड़ दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जंपा के आखिरी ओवर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स लेग स्पिनर की भरपूर तारीफ कर रहे हैं.

The Ashes: गेंदबाज ने जो रूट को फंसा दिया, खेलते ही हो गए आउट, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video

बता दें कि सिडनी की ओर से एलेक्स रॉस और बेन कटिंग आखिरी ओवर में क्रीज पर मौजूद थी. लेकिन जंपा की रहस्य भरी गेंद पर दोनों बल्लेबाज एक भी बड़ा शॉट नहीं मार सके, यहां तक की एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. 

Advertisement

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में सिडनी को 11 रन चाहिए थे. जंपा ने पहली गेंद कटिंग को की जिसपर केवल एक रन ही बना पाया, इसके बाद अगली गेंद जो रॉस को फेंकी, उस पर बल्लेबाज केवल 2 रन ही बना सका. अब तीसरी गेंद पर फिर से रॉस थे. इस बार रॉस  ने आगे बढ़कर हवाई शॉट मारने की कोशिश की लेकिन लॉन्ग ऑफ पर केवल एक रन ही बन सका. चौथी गेंद पर अब बेन कटिंग थे. इस बार कटिंग ने मिड विकेट की ओर शॉट मारा लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई. इस गेंद पर भी केवल एक ही रन बल्लेबाज बना पाए. अब 2 गेंद पर सिडनी को 6 रन की दरकार था.

Advertisement

The Ashes: एलेक्स कैरी ने World Record बनाकर रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने

Advertisement
Advertisement

रॉस गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार थे. रॉस ने इस बार हवाई शॉट मारा जो सीधे लॉग ऑन पर मैक्सवेल के हाथों में कैच जा रही थी लेकिन दुर्भाग्य से मैक्सवेल कैच को पकड़ नहीं पाए और इस गेंद पर भी एक रन बना. अब आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी और कटिंग स्ट्राइक पर थे. यहां पर आखिरी गेंद पर जंपा ने अपनी सबसे अक्लभरी गेंद का इस्तेमाल पर प्लैट लेग ब्रेक गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज अपना बल्ला भी नहीं लगा पाया. इस तरह से जंपा की यह आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और मेलबर्न की टीम यह रोमांचक मैच 4 रन से जीतने में सफल रही.  सिडनी थंडर के खिलाड़ी इस हार को पचा नहीं पा रहे थे और डग आउट में बेहद ही निराशा भरे मन से बैठे नजर आए. मानों ऐसा लगा कि वो इस हार पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. 

The Ashes: नाथन लियोन ने पूरे किए 400 विकेट, ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

सिडनी थंडर ने टॉस जीत कर पहले मेलबर्न को कराई थी बल्लेबाजी
मेलबर्न स्टार्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए जिसमें निक लार्किन ने शानदार 43 गेंद पर 52 रन बनाए. इसके अलावा हिल्टन कार्टराइट ने भी 42 रन की पारी खेली थी. इस मैच में मेलबर्न की ओर से रसेल ने भी खेल रहे थे. रसेल ने 9 गेंद पर 17 रन की पारी खेली, दूसरी ओर सिडनी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. सिडनी थंडर की ओर से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू गिलकेस ने बनाए. गिलकेस ने 49 गेंद पर 56 रन की पारी खेली, जंपा को 1 विकेट मिला लेकिन आखिरी ओवर में करिश्मा करके लेग स्पिनर ने फैन्स का दिल जीतलिया. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
AAP vs BJP: क्या है BJP नेता Pravesh Verma के घर महिलाओं को पैसा देने का मामला, चुनाव पर पड़ेगा इसका असर?