दिल्ली ब्लास्ट मामले में जैश-ए-मोहम्मद फिदायीन दस्ते की तैयारी के लिए डिजिटल हवाला फंडिंग कर रहा है. जैश पाकिस्तान के डिजिटल ऐप्स जैसे साडापे के माध्यम से फंड इकट्ठा कर आतंकियों तक पैसे तेज़ी से पहुंचा रहा है. फिदायीनों के लिए विंटर किट की कीमत लगभग बीस हजार पाकिस्तानी रुपये है, जिसमें जूते, गद्दा, वार्म टेंट शामिल हैं