मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान रहीम ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक लगाया. बांग्लादेश का यह बल्लेबाज 105 रन बनाकर आउट हो गया. अपनी शतकीय पारी के दौरान रहीम टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरा करने में सफल रहे. ऐसा करते ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए इतिहास रच दिया.  अब उमरान मलिक ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह और आरपी सिंह का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी लगाई बड़ी छलांग

Mushfiqur Rahim बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि रहीम के अलावा तमीम इकबाल भी टेस्ट में 5000 रन बनाने के करीब है. इकबाल के नाम इस समय टेस्ट में 4981 रन 66 टेस्ट में दर्ज है. बांग्लादेश के रहीम ने 5000 टेस्ट रन 81 मैच में बनाए हैं. यानि आने वाले समय में तमीम 5 हजार रन टेस्ट में पूरा करने में सफल रहे तो वो बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन (Fastest 5000 Test run)
बात करें टेस्ट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने की तो महान दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने केवल 56 पारी में 5 हजार टेस्ट रन पूरा करने में सफल रहे हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं जिन्होंने 5 हजार टेस्ट रन 91 पारी में पूरे किए थे. इसके अलावा वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के नाम टेस्ट में 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड 95 पारी में दर्ज है. इसके अलावा भारत के सुनील गावस्कर ने 95 पारी में 5000 रन पूरे किए थे.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम के अलावा तमीम इकबाल ने 133 रन का पारी खेली.  वहीं, लिटन दास ने 88 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Dr Manmohan Singh Death: देश की Financial Conditions और Unemployment पर क्या बोले थे मनमोहन सिंह
Topics mentioned in this article