India vs Bangladesh, 1st ODI: पकड़ बनाकर मेहंदी हसन से हार गया भारत, बांग्लादेश पहला वनडे 1 विकेट से जीता

IND vs BAN, 1st ODI: मुकाबला पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में था, लेकिन भारतीय गेंदबाज और कप्तान रोहित तमाम उपाय करने के बावजूद भी नंबर आठ मेंहदी मिर्जा हसन (नाबाद 38 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का विकेट नहीं चटका सके.

India vs Bangladesh, 1st ODI: पकड़ बनाकर मेहंदी हसन से हार गया भारत, बांग्लादेश पहला वनडे 1 विकेट से जीता

India vs Bangladesh Live, 1st ODI: भारत के हाथों जीता हुआ मुकाबला निकल गया

India vs Bangladesh, 1st ODI: टी20 विश्व कप की हार से करोड़ों फैंस उबरे भी नहीं थे कि मेजबान बांग्लादेश ने रविवार को शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम रोहित को 1 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. तुलनात्मक रूप से जीत के लिए मिले 187 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब जब ओपनर नजमुल हुसैन (0) को चाहर ने पहली ही गेंद पर रोहित के हाथों लपकवा दिया, लेकिन खराब शुरुआत के बीच कप्तान लिटन दास (41) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. लेकिन भारत के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब महमूदुल्लाह और मुश्किफकुर रहीम लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए. यहां से लग रहा था कि भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता भर बाकी बची है. ऐसा तब भी साफ था, जब बांग्लादेश का नौवां विकेट 136 के स्कोर पर गिर गया. यहां से बांग्लादेश को जीतन के जीतने के लिए बांग्लादेश को 51 रन बनाने थे और उसके हाथ में सिर्फ एक ही विकेट बाकी था. ऐसे में मुकाबला पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में था, लेकिन भारतीय गेंदबाज और कप्तान रोहित तमाम उपाय करने के बावजूद भी नंबर आठ मेंहदी मिर्जा हसन (नाबाद 38 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का विकेट नहीं चटका सके. एक कैच भी राहुल से छूटा, लेकिन इसके बावजूद यह मुकाबला भारत को जीतना चाहिए था, जो वे नहीं ही जीत सके. और बांग्लादेश ने पूरे चार ओवर और 1 विकेट  बाकी रहते हुए मैच अपनी झोली में डालकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

पहली पाली में भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की ओर से केवल केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह  73 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल को छोड़कर तमाम सितारा बल्लेबाज नाकाम रहे. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने धीमी और दोहरे उछाल वाली पिच पर कहर बरपाया और 5 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर घुटने टेक दिए. शाकिब के अलावा एबादोत हुसैन ने भी 4 विकेट लेने का कमाल किया. बांग्लादेश को जीत के लिए केवल 187 रन का टारगेट मिला. एक समय यह  स्कोर उसके लिए खासा बड़ा हो गया, लेकिन दसवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 51 रन की साझेदारी ने भारत की जीत को छीन हलक से छीन लिया. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

Here are the LIVE Score Updates of India vs Bangladesh 1st ODI Match straight from Shere Bangla National Stadium, Dhaka 




Dec 04, 2022 19:14 (IST)
IND vs BAN Live Cricket Score: भारत की हार
45.6: चाहर की गेंद पर मेहंदी हसन ने एक रन गैप से लेकर बांग्लादेश को हारा हुआ मैच एक विकेट से जीता दिया..इसी के साथ मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
Dec 04, 2022 19:02 (IST)
IND vs BAN Live Score: चाहर के ओवर में तीन चौके
43.6: मेहंदी हसन मिराज ने तो कमाल कर दिया बांग्लादेश के लिए....दीपक चाहर को ओवर में तीन चौके जड़कर ओवर में 15 रन ले लिए...यहां से बांग्लादेश को सिर्फ 18 रन चाहिए
Dec 04, 2022 18:31 (IST)
India vs Bangladesh Live:
39.3: भारत जीत से 1 विकेट दूर, बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा. सिराज ने काफी गति कम कर ली थी गेंद की. लगभग स्लोर. हसन के बल्ले से मुलाकात नहीं हुई और गेंद पैड से टकरायी. अपील..अपायर की उंगली ऊपर..रिव्यू...कोई फायदा नहीं...हसन बन गए डक !


Dec 04, 2022 18:24 (IST)
1st ODI Match:
38.5: कुलदीप को दूसरी सफलता, इबादत हुसैन खाता भी नहीं खोल सके. कुलदीप की थोड़ा उठती हुई गेंद को खेलने के लिए इबादत हुसैन कुछ ज्यादा ही पीछे चले गए...पता ही नहीं चला कि कब उनका पैर स्टंप्स से टकरा गया..सेन को ओवर में दूसरा विकेट..खाता भी नहीं खोल सके
Dec 04, 2022 18:19 (IST)
IND vs BAN 1st Match: कुलदीप को पहला विकेट
38.2: कुलदीप को मिला करियर का पहला विकेट, बांग्लादेश को सातवां झटका. अफीफ हुसैन ने जगह बनाकर स्कवारिश अपिश शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा डीप प्वाइंट पर खड़े मोहम्मद सिराज के हाथों में..6 रन, 12 गेंद
Dec 04, 2022 18:02 (IST)
IND vs BAN 1st Match: लगातार 2 विकेट मिले भारत को
35.1: बांग्लादेश को लगे लगातार दो झटके, रहीम 18 रन बनाकर आउट...सिराज की पहली ही गेंद को मुश्फिकुर रहीम ने थोड़ा हटकर थर्डमैन की ओर खेलने की कोशिश की..गेंद बल्ले से लगकर स्टंप्स में जा घुसी..18 रन, 45 गेंद
Dec 04, 2022 18:00 (IST)
India vs Bangladesh: महमूदुल्लाह आउट
34.6: शारदूल ने किया महमूदुल्लाह को चलता, बांग्लादेश को पांचवां विकेट गिर गया..शारदूल की गेंद का लाइन से चूके, तो एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील को अंपायर ने स्वीकार कर लिया...रिव्यू लिया महमूदुल्लाह ने..कोई फायदा नहीं..14 रन, 35 गेंद
Dec 04, 2022 17:29 (IST)
IND vs BAN Live Cricket Score: ठाकुर का बढ़िया ओवर
28.6:  अच्छा ओवर फेंका शारदूल ने...सिर्फ 1 ही रन दिया इस ओवर में 
Dec 04, 2022 17:04 (IST)
IND vs BAN 1st Match: शाकिब आउट
23.3: शाकिब हुए 29 रन बनाकर आउट, बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा. कोहली का सुपर से ऊपर कैच ! एकदम सन्न रह गए शाकिब. हसन ने थोड़ा दूर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनका ड्राइव बहुत ऊपर चला गया. कोहली ने गोता लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया.  29 रन, 38 गेंद, 3 चौके
Dec 04, 2022 17:02 (IST)
India vs Bangladesh Live: शाकिब के दो लगातार चौके
22.6: शहबाज अहमद को लगातार दो चौके जड़कर अनुभवी शाकिब ने बांग्लादेश के स्कोर को गति दी है....इस ओवर में बांग्लादेश ने 9 रन लिए..
Dec 04, 2022 16:47 (IST)
India vs Bangladesh, 1st ODI LIVE Score: दास आउट
19. 2 बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास को वॉशिंगटन सुंदर ने चलता किया. दास गेंद खेलने के लिए लेग साइड की तरफ गए, लेकिन गेंद उनके अनुमान से ज्यादा घूम गयी. और बल्ले को चूमती हुई केएल राहुल करे दस्तानों में जा समायी. 41 रन, 63 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का

Dec 04, 2022 16:39 (IST)
India vs Bangladesh: शहबाज का बढ़िया ओवर
16.6: बीच-बीच में सहबाज अपने घुमाव और इससे ज्यादा उछाल से चौंका दे रहे हैं..इस ओवर में भी  चौंकाया और रन दिए सिर्फ 4.....अब सुंदर को अटैक पर लगाया गया है.
Dec 04, 2022 16:24 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: थोड़ा महंगे रहे कुलदीप
13.6: इस ओवर में एक चौका खा गए..और रन दिए 8...
Dec 04, 2022 16:12 (IST)
1st ODI Match: बॉलिंग में परिवर्तन
पारी का 13वां ओवर लेकर पहली बार आए हैं शहबाज अहमद ..लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं..
Dec 04, 2022 16:11 (IST)
IND vs BAN live: कुलदीप ने फेंका 12वां ओवर
11.6:  एक अच्छा ओवर रहा...सिर्फ चार रन दिए भारतीय युवा पेसर ने..करियर का पहला मैच खेल रहे
Dec 04, 2022 15:57 (IST)
IND vs BAN live: बांग्लादेश को दूसरा झटका
IND vs BAN live: बांग्लादेश को दूसरा झटका, सिराज ने अनामुल हक को अपनी स्लो गति वाली गेंद पर फंसाकर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. हक 14 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

बांग्लादेश 26/2 (9.2 ओवर)
Dec 04, 2022 15:44 (IST)
IND vs BAN Live: बांग्लादेश 25/1 (8.0 ओवर)
IND vs BAN Live:पहला विकेट पहले ही ओवर में विकेट गिरने के बाद लिटन दास और अनामुल हक ने संभल कर बैटिंग करते हउए टीम के स्कोर को 25 रन पर पहुंचा दिया है. 
Dec 04, 2022 15:31 (IST)
IND vs BAN Live: बांग्लादेश 15/1 (5.0 ओवर)
IND vs BAN Live: 5 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 1 विकेट पर 15 रन बनाए हैं. लिटन दास  4 और अनामुल हक 11 रन  बनाकर मौजूद हैं. यहां पारी को संभालने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि बांग्लादेश को पहला झटका पहले ही ओवर की पहली गेंद पर चाहर ने दिया था. शंटो बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे. भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का टारगेट दिया है. 

Dec 04, 2022 15:14 (IST)
IND vs BAN Live: बांग्लादेश 5/1 (1.0 ओवर)
IND vs BAN Live: बांग्लादेश की पारी के पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने कमाल करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई है. अब  क्रीज पर लिटन दास और अनामुल हक मौजूद हैं. 
Dec 04, 2022 15:10 (IST)
IND vs BAN: पहली ही गेंद पर विकेट
IND vs BAN: पहली ही गेंद पर विकेट, दीपक चाहर ने बांग्लादेश की पारी के पहले ही ओवर में पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया है. 
Dec 04, 2022 14:41 (IST)
IND vs BAN Live: भारत की पूरी टीम 186 रन पर सिमटी
IND vs BAN Live: भारत की पारी 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से केवल केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 73 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने कहर बरपाया और 5 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर घुटने टेक दिए. शाकिब के अलावा एबादोत हुसैन ने भी 4 विकेट लेने का कमाल किया था. 
Dec 04, 2022 14:30 (IST)
iND vs BAN Live: केएल राहुल आउट, भारत के 9 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
iND vs BAN Live: केएल राहुल आउट, राहुल 73 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत 178/9 (39.5 ओवर)
Dec 04, 2022 14:24 (IST)
IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने तोड़ा सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड
IND vs BAN: शाकिब अल हसन का बड़ा कारनामा, तोड़ा सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड
Dec 04, 2022 14:07 (IST)
IND vs BAN lIve: भारत को 8वां झटका, शाकिब अल हसन के 5 विकेट
IND vs BAN lIve: शाकिब अल हसन की फिरकी ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. दीपक चाहर को आउट कर शाकिब ने अपने 5 विकेट पूरे कर लिए. भारत 156/8, 34.4 ओवर
Dec 04, 2022 14:02 (IST)
IND vs BAN: भारत को एक और झटका, शार्दुल आउट, शाकिब का कमाल
IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और शार्दुल को आउट कर भारत को 7वां झटका दिया है. शाकिब ने अपने खाते में 4 विकेट चटका लिए हैं. अब पूरी उम्मीद केएल राहुर पर है.  भारत 156/7 (34.1 ओवर)
Dec 04, 2022 14:02 (IST)
IND vs BAN: भारत को एक और झटका, शार्दुल आउट, शाकिब का कमाल
IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और शार्दुल को आउट कर भारत को 7वां झटका दिया है. शाकिब ने अपने खाते में 4 विकेट चटका लिए हैं. अब पूरी उम्मीद केएल राहुर पर है.  भारत 156/7 (34.1 ओवर)
Dec 04, 2022 13:59 (IST)
IND vs BAN Live: केएल राहुल औऱ शार्दुल पर अब टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने की जिम्मेदारी है. खासकर शार्दुल को आज दिखाना होगा कि वो भारत  के लिए लंबे रेस के घोड़े हैं. 
Dec 04, 2022 13:58 (IST)
IND vs BAN Live: 33.2 - शाहबाज अहमद आउट, भारत को लगा छठा झटका
IND vs BAN Live: भारत की हालत खराब हो गई है अब शाहबाज अहमद भी आउट हो गए हैं. भारत को छठा झटका लगा है. वैसे, केएल राहुल अर्धशतक जमाकर क्रीज पर मौजूद हैं लेकिन यहां से भारत मुश्किल में नजर आ रहा है. 

भारत 153/6, (33.2 ओवर)
Dec 04, 2022 13:51 (IST)
India vs BAN Live: आउट, भारत को पांचवां झटका

India vs BAN Live:  शाकिब अल हसन की फिरकी कमाल कर रही है. रोहित और कोहली को आउट करने के बाद शाकिब ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया है. 

भारत 152/5, (32.3 ओवर)
Dec 04, 2022 13:48 (IST)
IND vs BAN Live: केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक
IND vs BAN Live: केएल राहुल ने 49 गेंद पर अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक ठोक दिया है. क्रीज पर सुंदर भी मौजूद हैं. सुंदर ने अबतक 19 रन बना लिए हैं. 
भारत 152/4 (32 ओवर)
Dec 04, 2022 13:44 (IST)
India vs Bangladesh Live: केएल राहुल अर्धशतक की करीब
India vs Bangladesh Live: केएल राहुल अर्धशतक की करीब है. भारत का स्कोर 30 ओवर  में 4 विकेट पर 142 रन है. केएल राहुल 44 और सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद हैं, 
Dec 04, 2022 13:25 (IST)
IND vs BAN Live: भारत 121/4 (27ओवर)
IND vs BAN Live: 27 ओवर का खेल हो गया है. राहुल और सुंदर से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद भारती खेमा कर रहा है. राहुल 29 और सुंदर 12 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हो गई है. 
Dec 04, 2022 13:06 (IST)
IND vs BAN Live: भारत के 4 बल्लेबाज आउट
IND vs BAN Live: अब केएल राहुल के साथ वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर है. सुंदर को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है . हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की थी. यही कारण है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पहले बैटिंग के लिए भेजा गया है. 
Dec 04, 2022 13:02 (IST)
IND vs BAN Live: भारतक को लगा चौथा झटका
IND vs BAN live: 19.6- श्रेयस अय्यर आउट, भारत को अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा है. अय्यर 24 रन बनाकर एबादोत हुसैन का शिकार बने थे. अय्यर ने शॉर्ट गेंद को पुल मारने की कोशिश की लेकिन उसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए. 

भारत 92/4, 20 ओवर
Dec 04, 2022 12:52 (IST)
IND vs BAN Live: भारत 82/3 (18 ओवर)
IND vs BAN Live: भारत 82/3 (18 ओवर), इस समय क्रीज पर अय्यर 18 और राहुल 11 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों संभल कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि 49 रन के स्कोर पर भारत को कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा था. 
Dec 04, 2022 12:35 (IST)
IND vs BAN Live: भारत 71/3 (15 ओवर)
IND vs BAN Live: श्रेयस अय्यर 8 और केएल राहुल 10 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के 3 बल्लेबाज आउट हो गए हैं. यहां से भारत की पारी को संभालने की जिम्मेदारी राहुल और अय्यर के पास है. 
Dec 04, 2022 12:22 (IST)
IND vs BAN Live: भारत 50/3, 12 ओवर,
IND vs BAN Live: अब क्रीज पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मौजूद हैं. भारत की पारी लड़खड़ा गई है.  भारत 50/3, 12 ओवर, केएल राहुल 0 रन और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
Dec 04, 2022 12:16 (IST)
IND vs BAN Live: विराट कोहली भी आउट
IND vs BAN Live: भारत की पारी लड़खड़ा गई है. रोहित के आउट होने के तुरंत बाद विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. शाकिब ने जहां रोहित को आउट किया तोवहीं दूसरी ओर विराट कोहली को भी शाकिब ने आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी है. रोहित ने जहां 27 रन बनाए तो कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए हैं. कोहली का बेहतरीन कैच लिटन दास ने लपका है.
Dec 04, 2022 12:14 (IST)
IND vs BAN: भारत को तगड़ा झटका, रोहित शर्मा आउट
IND vs BAN Live: भारत को तगड़ा झटका, रोहित शर्मा को शाकिब ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. 
Dec 04, 2022 11:59 (IST)
IND vs BAN Live: रोहित शर्मा का शानदार छक्का
IND vs BAN Live:  हसन महमूद की गेंद पर छक्का लगाकर रोहित ने भारत के ऊपर से दवाब कम करने का काम किया है. भारत 7 ओवर में 30 रन 1 विकेट पर बना लिए हैं क्रीज पर रोहित का साथ विराट कोहली देने आए हैं. 
Dec 04, 2022 11:55 (IST)
IND vs BAN: धवन लौटे पवेलियन
5.2- IND vs BAN: भारत को पहला झटका, शिखर धवन लौटे पवेलियन, धवन केवल 7 रन ही बना सके. धवन को मेहदी हसन मिराज ने अपनी गेंद पर फंसाकर बोल्ड कर दिया. 
Dec 04, 2022 11:53 (IST)
IND vs BAN Live: भारत 23/0, 5 ओवर
IND vs BAN Live: भारत ने 5 ओवर में 23 रन बना लिए हैं. 
Dec 04, 2022 11:43 (IST)
IND vs BAN Live: रोहित शर्मा ने अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा
IND vs BAN Live: रोहित शर्मा ने अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वनडे में अजहरुद्दीन ने 9378 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित अब उनके आगे निकल गए हैं. 
Dec 04, 2022 11:41 (IST)
IND vs BAN Live: भारत 6.0 ( 2 ओवर)
IND vs BAN Live: भारत 6.0 ( 2 ओवर), धवन और रोहित क्रीज पर है. दोनों यहां संभल कर पारी का आगाज करते हुए नजर आ रहे हैं. 
Dec 04, 2022 11:37 (IST)
IND vs BAN Live: 1.3 ओवर-बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका, रोहित ने हसन महमूद की गेंद पर लगाया चौका
Dec 04, 2022 11:35 (IST)
IND vs BAN Live: एक ओवर 1 रन, भारत
IND vs BAN Live: एक ओवर के बाद भारतने 1 रन बनाए हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार सटीक ओवर किया है. 
Dec 04, 2022 11:32 (IST)
IND vs BAN Live: भारत की शुरूआत
IND vs BAN Live: बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान पहला ओवर लेकर आए हैं. रोहित शर्मा स्ट्राइक पर है. धवन के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं. 
Dec 04, 2022 11:26 (IST)
India vs Bangladesh Live: भारत की बैटिंग शुरू, रोहित और धवन क्रीज पर
India vs Bangladesh Live: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा  बतौर ओपनर क्रीज पर आए हैं. 
Dec 04, 2022 11:18 (IST)
IND vs BAN Live: चोटिल होने के कारण पंत वनडे सीरीज से बाहर
IND vs BAN Live: टीम इंडिया अपडेट

बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परामर्श के अनुसार ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. उनके रिप्लेसमेंट को लेकर बीसीसीआई ने किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है. 
Dec 04, 2022 11:08 (IST)
IND vs BAN Live: भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव

IND vs BAN Live: टीम इस प्रकार हैं. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

Dec 04, 2022 11:02 (IST)
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस
IND vs BAN Live: पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानि भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी. 
Dec 04, 2022 10:49 (IST)
IND vs BAN Live: भारत की संभावित इलेवन.
IND vs BAN Live: भारत की संभावित इलेवन. जानिए यहां क्लिक करके
Dec 04, 2022 10:48 (IST)
India vs Bangladesh Live: भारत-बांग्लादेश वनडे रिकॉर्ड, कौन किसपर है भारी
India vs Bangladesh Live: भारत-बांग्लादेश वनडे रिकॉर्ड, कौन किसपर है भारी..
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे में अबतक कुल 36 मैच हुए हैं जिसमें 30 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 5 मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल हो गई. एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है. 

Dec 04, 2022 10:39 (IST)
IND vs BAN Live: 11 बजे होगा टॉस
IND vs BAN Live:  मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे शुरू होगा
Dec 04, 2022 10:39 (IST)
IND vs BAN Live: टीमें इस प्रकार हैं
IND vs BAN 1st ODI Live: 

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश:

लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, काजी नुरूल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम
Dec 04, 2022 10:38 (IST)
India tour of Bangladesh, 2022: पहला वनडे आज
IND vs BAN Live: भारत के शीर्ष बल्ल्लेबाजी क्रम का उद्देश्य बांग्लादेश के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में परिवर्तन लाने के साथ और अधिक जज्बा दिखाने का होगा जिसमें अनुभवी शिखर धवन और प्रतिभाशाली केएल राहुल के बीच सलामी बल्लेबाज स्थान के लिये द्वंद्व की स्थिति होगी. अगर निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा शुभमन गिल (इस श्रृंखला के लिये आराम दिया गया) भी इस टीम में शामिल हो जायें तो कोच राहुल द्रविड़ के लिये भारतीय शीर्ष क्रम की पहेली को सुलझाना मुश्किल होगा. अगले एक साल में ध्यान सिफ वनडे पर लगा होगा और 50 ओवर में भारत के रवैये में बड़े बदलाव की जरूरत है.