Ban vs Ind 2nd Test: इस वजह से हमने कुलदीप को दूसरे टेस्ट की टीम में नहीं रखा, केएल राहुल ने दी सफाई

Ban vs Ind 2nd Test: केएल राहुल (KL Rahul) की कुलदीप यादव (kuldeep yadav) को लेकर दी सफाई फैंस के गले नहीं उतर रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ban vs Ind 2nd Test: कुलदीप यादव को सवाल जीत के बाद भी कभी खत्म नहीं होगा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुलदीप को लेकर केएल राहुल की सफाई
पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच थे कुलदीप
दूसरे टेस्ट में जगह न मिलने से दिग्गज थे हैरान
नई दिल्ली:

दूसरे टेस्ट में जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ का मैन ऑफ द मैच आर. अश्विन और श्रेयस अय्यर को गले लगाने का अंदाज अपने आप में बताने के लिए काफी रहा कि इन दोनों ने  भारतीय कोच को कितनी बड़ी शर्मिंदगी और बड़े सवालों से बचा लिया. भारत तीन विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह सवाल आगे भी कभी गुम हो पाएगा कि पहले टेस्ट के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट की इलेवन से बाहर क्यों किया गया. जीत के बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल इस सवाल से बच नहीं सके. 

केएल ने स्वीकार करते हुए कहा कि दूसरे टेस्ट में टीम को दूसरी पारी में कुलदीप यादव की कमी खली, लेकिन उन्हें न खिलाने का निर्णय मैच के पहले दिन पिच के आंकलन के बाद किया गया था. तब महसूस किया गया इस पिच में पेसरों और स्पिनरों दोनों के लिए ही मदद है. 

उन्होंने कहा कि आईपीएल में लागू किया गया इंपैक्ट प्लेयर का नियम अगर टेस्ट मैच में भी होता, तो वह निश्चित तौर पर कुलदीप यादव से दूसरी पारी में गेंदबाजी कराना पसंद करते. पहले टेस्ट में कुलदीप यादव के मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले मैच से बाहर बैठाना निश्चित तौर पर एक बहुत ही मुश्किल फैसला ता. वह मैन ऑफ द मैच भी थे, लेकिन पहले दिन पिच देखने के बाद उन्हें बाहर बैठाने का निर्णय लिया गया. 

Advertisement

केएल बोले कि हमें लगा कि यह पिच पेसरों और स्पिनरों दोनों को मदद करेगी. ऐसे में एक सर्वश्रेष्ठ संतुलित टीम को उतारना चाहते थे. यही वजह है कि हमने यह निर्णय लिया और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि तेज गेंदबाजों ने काफी विकेट लिए. यहां  पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद थी और पिच पर अस्थिर उछाल देखने को मिला. कभी गेंद नीची रह रही थी, तो कभी टप्पा पड़ने के बाद तेजी से निकल रही थी. और हमने अपने वनडे मैचों के अनुभव के बाद कुलदीप को लेकर यह फैसला लिया. 

Advertisement

ये भी पढें: 

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का तहलका, एक साथ तोड़ा शेन वार्न, कपिल देव और ब्रॉड के रिकॉर्ड को

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे केएल राहुल, हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान- रिपोर्ट

Ban vs Ind 2nd Test: कोहली ने छोड़े 4 कैच, तो केएल राहुल पर इस वजह से उठ गई उंगली

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव पर Rajnath Singh की तीनों सेना चीफ के साथ अहम बैठक