Babar Azam Said Ye King Shing Bolna Zara Kam Karein: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी प्यार से उन्हें 'किंग' कहकर बुलाते हैं. मगर हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके निकनेम से उनका काफी मजाक उड़ाया है. जिससे वो काफी आहत हैं. शायद यही वजह है कि गुरुवार (12 फरवरी 2025) को जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्हें 'किंग' कहकर न बुलाएं. फिलहाल वह 'किंग' लायक नहीं हैं. हां रिटायर होने के बाद देखते हैं कि फैंस उन्हें किस नाम से पुकारते हैं.
30 वर्षीय होनहार बल्लेबाज ने कहा, 'पहली बात तो ये किंग-शिंग करना, बोलना जरा कम करें.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी किंग नहीं हूं. देखते हैं जब मैं रिटायर हो जाऊंगा तो लोग मुझे लोग किस नाम से पुकारते हैं.'
हाल के दिनों में बाबर आजम ने एक बार फिर से ओपनिंग का जिम्मा संभाला है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'ओपनिंग मेरे लिए एक नई भूमिका है और मैंने टीम की जरूरतों के हिसाब से यह जिम्मेदारी ली है.'
आपको बता दें कि बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ जारी त्रिकोणीय सीरीज और पाकिस्तान एवं यूएई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है. आमतौर पर 50 ओवरों के क्रिकेट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले बाबर चोटिल सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की जगह खास जिम्मेदारी को उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन की भविष्यवाणी- बताया कौन सी 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में करेंगी प्रवेश