पाकिस्तान ने इस सप्ताह गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका को पहले टेस्ट (Pakistan beat Sri Lanka) में हराने के लिए सबसे बड़े टोटल का पीछा किया और जीत हासिल की. अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) की नाबाद 160 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने 342 रन के लक्ष्य को हासिल किया और दो मैचों की सीरीज (SL vs PAK Series) में 1-0 से बढ़त बनाई. दूसरा टेस्ट 24 जुलाई (रविवार) से शुरु होगा लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बीच पर मौज मस्ती और आराम का समय गुजारा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर किए गए वीडियो में खिलाड़ियों को हंसते खेलते और तस्वीरें खिंचवाते देखा जा सकता है.
साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) वाली टीम ने गेल में दूसरे टेस्ट से पहले बीच वॉलीबॉल खेलकर आनंद लिया.
पीसीबी द्वारा ट्विटर पर किए गए पोस्ट में लिखा गया, "एक रोमांचक जीत के बाद समुद्र तट पर लड़कों के लिए आराम का दिन."
तेज गेंदबाज शाहीन आफ्रिदी (Shaheen Afridi) को घुटने की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से हटना पड़ा, जो पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वो पाक टीम का एक महत्वपूर्ण अंग है. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने का काम किया था.
टीम के एक बयान के मुताबिक, "पहले टेस्ट के चौथे दिन घुटने की चोट के कारण शाहीन अफरीदी 24 जुलाई से गाले में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं."
* India Predicted XI vs Windies: पहले वनडे में कैसी होगी शिखर धवन की टीम, जडेजा In या Out ?
* WI vs IND: रविंद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर कप्तान शिखर धवन ने दिया ये बड़ा अपडेट
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe