Axar Patel Bowled Mohammad Rizwan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया को तीसरी सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई है. पारी का 34वां ओवर डालने आए अक्षर की दूसरी गेंद को विपक्षी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने आगे बढ़कर छक्का लगाने का प्रयास किया. मगर वह नाकामयाब रहे. गेंद टप्पा खाने के बाद उछाल लेते हुए तेजी से अंदर की तरफ आई. रिजवान जब तक संभल पाते, तबतक गेंद स्टंप से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
आउट होने से पूर्व मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 77 गेंदों का सामना किया. इस बीच 59.74 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले.
रिजवान और सऊद शकील के बीच हुई शतकीय साझेदारी
आउट होने से पूर्व रिजवान ने सऊद शकील के साथ 104 रनों की उम्दा शतकीय साझेदारी की. जिसके बदौलत ग्रीन टीम अपनी खराब शुरुआत के बाद उबरने में कामयाब रही.
रिजवान ने जब क्रीज पर कदम रखा. उस दौरान टीम का स्कोर 9.2 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर महज 47 रन था. ऐसे में उन्होंने जिस तरह से शकील के साथ पारी को संवारा. वह काबिलेतारीफ है.
पाकिस्तानी पारी फिर से लड़खड़ाई
मोहम्मद रिजवान (44) और सऊद शकील (62) की उम्दा शतकीय साझेदारी के बदौलत पाकिस्तानी टीम अपने खराब शुरुआत से उबर चुकी थी. मगर इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ग्रीन टीम ने एक बार फिर से अपना लय खो दिया है.
हाल यह है कि पाकिस्तान की टीम 36.1 ओवरों में 165 रन के कुल योग पर अपने पांच विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही है. आउट होने वाले खिलाड़ी बाबर आजम (23), इमाम उल हक (10), सऊद शकील (62), मोहम्मद रिजवान (46) और तैयब ताहिर (04) हैं.
यह भी पढ़ें- 'इंजी रन आउट...', इमाम के रन आउट को देख शास्त्री को याद आए इंजमाम, गावस्कर की बात से लोटपोट हो जाएंगे आप