ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ हुए MS Dhoni के मुरीद, कहा- "भारत में ऐसा कोई नहीं है जो..."

Steve Smith Statement on MS Dhoni: स्मिथ ने CSK के साथ अपने कार्यकाल के दौरान धोनी के साथ मैदान साझा किया था. उन्होंने स्टंप के पीछे धोनी के असाधारण स्किल्स पर जोर देते हुए अनुभव को "जबरदस्त" बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Steve Smith Statement on MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार स्टीव स्मिथ ने पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्मिथ ने धोनी की तारीफ करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भारत में ऐसा कोई नहीं है जो इस 42 वर्षीय खिलाड़ी की गेम की समझ से आगे निकल सके.

स्मिथ ने CSK के साथ अपने कार्यकाल के दौरान धोनी के साथ मैदान साझा किया था. उन्होंने स्टंप के पीछे धोनी के असाधारण स्किल्स पर जोर देते हुए अनुभव को "जबरदस्त" बताया.

'गेम के हर एंगल्स को समझते हैं'

स्मिथ ने कहा, "भारत में स्टंप के पीछे एमएस धोनी से बेहतर कोई नहीं है. जिस तरह से वह खेल को समझते हैं और गेम के हर एंगल्स को समझते हैं वह किसी से कम नहीं है. उनके साथ खेलने का शानदार अनुभव था. मैंने वास्तव में उनकी कंपनी का आनंद लिया मैदान के अंदर और बाहर." 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान ने कहा कि वह बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, जाहिर तौर पर खेल के बाहर बहुत सी चीजों में बेहद व्यस्त हैं, लेकिन जमीन से जुड़ा हुआ बेहद शांत व्यक्ति है और एक अद्भुत व्यक्ति है. ऐसे कई मौके आए जब एमएस शानदार थे. आप जानते हैं, मुझे वास्तव में उनके साथ खेलने में मजा आया. 

ये भी पढ़ें- "अगले दो साल में...", रियान पराग को लेकर इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, फैन्स के बीच मची सनसनी

ये भी पढ़ें- IPL नियम को लेकर मचा बवाल, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली हो गए कंफ्यूज, अंपायर से करने लगे बहस, Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Supreme Court मे दाखिल दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को होगी सुनवाई | Breaking News
Topics mentioned in this article