ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान की मांग, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होना चाहिए’

बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में पहला मैच 29 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रलियाई महिला टीम के बीच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Cricket in Olympics मेग लैनिंग की मांग
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को उम्मीद है कि राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में क्रिकेट को शामिल किए जाने से ओलंपिक में इसके लिए रास्ता बनेगा. बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में 1998 के बाद पहली बार क्रिकेट की वापसी हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने 1998 में राष्ट्रमंडल खेलों (Cricket In Commonwealth Games) में क्रिकेट में रजत पदक जीता था.

लैनिंग ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, “ओलंपिक में क्रिकेट अद्भुत होगा. खेल को भी नए दर्शक मिलेंगे.”

उन्होंने कहा, “इससे दुनिया भर के लोग क्रिकेट देखेंगे और वहां क्रिकेट की खासकर महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी.”

ओलंपिक खेल 2024 में पेरिस में, 2028 में लॉस एंजेलिस और 2032 में ब्रिसबेन में होने हैं.

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान 

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई 

India Predicted XI vs ENG: दूसरे वनडे में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में क्या कोई बदलाव संभव? 

लैनिंग ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ओलंपिक में शामिल करने के लिए क्या जरूरी मापदंड हैं लेकिन खिलाड़ियों के नजरिए से यह अद्भुत होगा. शायद यह भविष्य में होगा लेकिन उस समय मैं शायद खेल को अलविदा कह चुकी होऊंगी.”

राष्ट्रमंडल खेलों में दस दिवसीय महिला टी20 टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और लैनिंग की नजरें स्वर्ण पदक पर है.

उन्होंने कहा, “हम स्वर्ण पदक जीतना चाहेंगे. सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. यह नयी चुनौती है और हमारी टीम के लिए सही समय पर आई है.”

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट पहली बार खेला जा रहा है. 29 जुलाई को बर्मिंघम खेलों के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा. लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने महिला विश्व कप खिताब जीता था.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarakhand में 200 अवैध मदरसों की पहचान, फंडिंग की भी होगी जांच