एक टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को किस्मत बार-बार दे रही है दगा, 10वीं बार हुआ कनकशन का शिकार

आस्ट्रेलिया के सलामी टेस्ट बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र के दौरान गेंद लगने के कारण कनकशन (सिर में चोट) के शिकार हो गए

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विल पुकोवस्की 10वीं बार कन्कशन का शिकार

आस्ट्रेलिया के सलामी टेस्ट बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र के दौरान गेंद लगने के कारण कनकशन (सिर में चोट) के शिकार हो गए. पुकोवस्की अपने करियर में 9 बार कनकशन का शिकार हो चुके हैं, अब ताजा चोट से उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंतायें पैदा होना स्वाभाविक है. क्रिकेट विक्टोरिया ने गुरूवार को एक बयान में कहा ,‘‘ क्रिकेट विक्टोरिया इसकी पुष्टि करता है कि विल पुकोवस्की को पिछले मंगलवार अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगी थी, इसने कहा ,‘‘ वह फिलहाल क्रिकेट विक्टोरिया की मेडिकल टीम के साथ उपचार करा रहे . वह जल्दी ही मैदान पर लौटना चाहते हैं.'' पुकोवस्की को लगी चोट आस्ट्रेलिया के लिये करारा झटका है क्योंकि वह इस साल के आखिर में डेविड वॉर्नर के साथ एशेज सीरीज में पारी की शुरूआत करने वाले थे.

IPL 2021: कैसे लौटी जीत की पटरी पर केकेआर, वेंकटेश अय्यर ने बताई पूरी कहानी

इससे पहले पिछले साल भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लगी थी जिसके बाद वह कनकशन का शिकार हो गए थे. बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच में पुवोवस्की को टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 62 रन की पारी खेली थी. इसके बाद से अबतक करियर में दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. 

 ये भी पढ़ें 
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video
वेंकटेश अय्यर ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब शॉट, फैन्स बोले- 'वन हैंडेड हेलीकॉप्टर शॉट'
हेटमायर आउट होने के बाद पहुंच गए थे डगआउट में, फिर हुआ ऐसा गजब, अंपायर को बुलाना पड़ा- Video

Advertisement

विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने अबतक केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरन ही पुकोवस्की ने डेब्यू किया था. दांए हाथ के बल्लेबाज पुकोवस्की का प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 53 की औसत से रन बनाए हैं. अपने डेब्यू टेस्ट में फील्डिंग करते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. 8 दिसंबर को गाबा में एशेज सीरीज का आगाज होना है.

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर Top 5 AI ने दिया करारा जवाब | NDTV India
Topics mentioned in this article