IndW vs AusW: 'रन मशीन' मिताली राज का एक और बड़ा कारनामा, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास

भारत की मिताली राज (Mithali Raj) ने एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट, लिस्‍ट ए और टी20 क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपने करियर में 20 हजार रन बनाने में सफल हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मिताली राज का एक और बड़ा कारनामा

भारत की मिताली राज (Mithali Raj) ने एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट, लिस्‍ट ए और टी20 क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपने करियर में 20 हजार रन बनाने में सफल हो गई हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे में मिताली ने यह मुकाम हासिल किया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां आठ विकेट पर 225 रन बनाये. भारत की तरफ से कप्तान मिताली राज ने सर्वाधिक 61 रन बनाये. उनके अलावा यास्तिका भाटिया ने 35 और ऋचा घोष ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया. आस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि सोफी मोलिनेक्स और हन्नाह डार्लिंगटन ने दो-दो विकेट लिये.

पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के पीछे असली वजह, न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर ECB को मिला धमकी भरा ईमेल

मिताली ने 107 गेंद पर 61 रन की पारी खेली, उन उनका वनडे करियर में 59वां अर्धशतक है. मिताली ने अर्धशतक जमाकर लगातार 5 वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है. मिताली अपने करियर का 218 वनडे मैच खेल चुकी है. 

Advertisement
Advertisement

भारत की मिताली राज ने इसके अलावा एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रही हैं. मिताली दुनिया की पहली क्रिकेटर (पुरुष और महिला) बन गई हैं जिनके नाम लगातार 5 वनडे पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉ़र्ड हो.

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते वक्त कोहली ने फेन्स के लिए शेयर किया इमोशनल Video
गायकवाड़ ने बुमराह को किया 'गुमराह', आखिरी गेंद पर स्वीप मारकर लगाया छक्का, गेंदबाज के उड़े होश- Video
CSK vs MI: पूरी तरह हत्थे से उखड़े दिखे रैना, तो सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से बरसे
न्यूजीलैंड की हुई पाकिस्तान से घर वापसी, शोएब अख्तर ने PAK खिलाड़ियों से कहा, 'अब इस तारीख को देना करारा जवाब'

Advertisement

बता दें कि 38 साल की मिताली ने साल 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया था. तब से लेकर अबतक भारत की यह महिला क्रिकेटर लगातार रन बना रहीं हैं. मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट की रन मशीन के तौर पर जानी जाती हैं. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर
Topics mentioned in this article