'बात को देश पे मत लेना..',अख्तर के ट्वीट पर पूर्व AFG क्रिकेट प्रमुख ने किया पलटवार

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Asia Cup AFG vs PAK) को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद अफगानिस्तान के फैन्स ने अपना आपा खो दिया और स्टेडियम में लगी कुर्सी को तोड़तेऔर फेंकते दिखे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'बात को देश पे मत लेना..',अख्तर के ट्वीट पर पूर्व AFG क्रिकेट प्रमुख ने किया पलटवार

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Asia Cup AFG vs PAK) को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद अफगानिस्तान के फैन्स ने अपना आपा खो दिया और स्टेडियम में लगी कुर्सी को तोड़तेऔर फेंकते दिखे. जिसे देखकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भड़क गए और अफगानिस्तानी फैन्स के इस व्यवहार की निंदा करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पूर्व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुश शफीक स्टानिकजई (former Afghanistan Cricket Board chief Shafiq Stanikzai) को टैग करते हुए लिखा कि, 'अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके फैंस और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है.' अख्तर के इस ट्वीट को देखकर स्टानिकजई भड़क गए और पलटवार करते हुए पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज को चेतावनी भी दे डाली. 

अजब-गजब ! अब 'अनचाहे रिकॉर्ड' में भी कोहली का पीछा नहीं छोड़ रहे बाबर आजम

स्टानिकजई ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'आप भीड़ की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं और क्रिकेट की दुनिया में ऐसी घटनाएं हुई हैं, आपको कबीर खान, इंजीमाम भाई से पूछना चाहिए और राशिद लतिफ से.. हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. मैं आपको अगली बार एक सलाह दे रहा हूँ बात को राष्ट्र पे मत लेना..'

Advertisement

दूसरी ओर असिफ अली और अफगानिस्तानी गेंदबाज के बीच हुआ मैदान पर लड़ाई को लेकर अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर गुलबदीन नाइब ने आसिफ को बैन करने की मांग करते हुए ट्वीट किया है. 

Advertisement
Advertisement

स्टानिकजई के इस पलटवार करने वाले ट्वीट का जवाब हालांकि अभी तक अख्तर ने नहीं दिया है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाप मैच में अफगानिस्तान एक समय मैच जीतने के करीब था. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन चाहिए थे और उसके केवल एक विकेट ही शेष थे, लेकिन नसीम शाह ने लगातार 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर मैच का पासा पलट दिया और टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान जीत के साथ ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया. 

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह

बीच मैदान में आपस में भिड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी , करना पड़ा बीच-बचाव, देखिए VIDEO

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article