Asia Cup 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों के बड़े अंतर से धोया, मुश्फिकुर बने मैन ऑफ द मैच

Asia Cup 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों के बड़े अंतर से धोया, मुश्फिकुर बने मैन ऑफ द मैच

Asia Cup 2018: मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए यादगार शतकीय पारी खेली

खास बातें

  • बांग्लादेश-49.3 ओवरों में 261 रन, मुश्फिकुर रहम 144
  • मुश्फिकुर रहीम 144, 150 गेंद, 11 चौके, 4 छक्के
  • श्रीलंका- 35.2 ओवरों में 124 रन
दुबई:

एशिया कप 2018 के पहले ही मुकाबले में उलटफेर देखने को मिला है. और बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को 137 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पूर्व विकेटकीपर और कप्तान मुश्फिकुर रहीम (144) और लिटन दास (63) की पारियों से 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 261 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकाई टीम 35.2 ओवरों में 124 रन पर ही ढेर हो गई. मुश्फिकुर रहीम की ऐतिहासिक पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

विकेट पतन: 22-1 (मेंडिस, 1.6), 28-2 (थरंगा, 2.6), 32-3 (धनंजय, 4.3), 38-4 (कुसल, 9.2), 60-5 (शनाका, 16.1), 63-6 (एंजेलो मैथ्यूज, 17.2), 69-7 (थिसारा, 18.5), 96-8 (लकमल, 25.2), 120-9 (परेरा, 34.1), 10-(एपोंसो, 35.2)

इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद खराब हालात से उबरते हुए विकेटकीपर और पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम (144) के शानदार शतक से श्रीलंका के खिलाफ 261 रनों का लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर लिया. बांग्लादेश की पारी 49.3 ओवरों में सिमट गई, जिसमें एक और बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन ने 63 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने 4 विकेट चटकाए. 


मलिंगा की मार

ब्रेक के बाद लौटे मलिंगा ने बांग्लादेश को शुरुआत में ही जोर के झटके दिए, पहले लिटन दास  को उन्होंने निपटाया, तो नंबर तीन पर खेलने आए अनुभवी शाकिब-अल-हस मलिंगा की यॉर्कर से पस्त हो गए. और बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 1 रन हो गया. दूसरे स्पैल में आए मलिंगा ने फिर से निशाना बनाया जमकर खेल रहे लिटन दास को (63) को, तो मोसादेक हुसैन को मलिंगा ने एक रन का निजी आंकड़ा पार नहीं करने दिया. कुल मिलाकर मलिंगा की मार बांग्लादेेश को बहुत ही महंगी पड़ी. 

यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड दौरे के बाद आलोचना से घिरे टीम इं‍डिया के कोच रवि शास्‍त्री ने BCCI से किया यह आग्रह.​

मुश्फिकुर ही शानदार पारी

बांग्लादेशी विकेटकीपर और पूर्व कप्तान की यह पारी कितनी अहम रही, यह आप इससे समझ सकते हैं कि वह महज 1 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे. इसके बाद उन्होंने पहले तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद मिथुन (63) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 132 रन की भागीदारी की. जहां एक छोर पर मिथुन के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, तो दूसरे छोर पर मुश्फिकुर रहीम अकेले ही लंकाई गेंदबाजों से लोहा लेते रहे. मुश्फिकुर रहीम की पारी का आकर्षण उन आखिरी पलों में रहा, जब चोटिल होने के बाद रिटायर्ड-हर्ट सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को नंबर दस पर बैटिंग करने आने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऐसे में मुश्फिकुर ने तमीम को बैटिंग से दूर रखने के लिए एक छोर पर खुद ही जिम्मेदारी लगाते हुए प्रचंड प्रहार लगाए. तमीम इकबाल 2 रन पर रिटायर्ड-हर्ट हुए थे. और वह 46वें ओवर में बैटिंग करने आने के बाद इतने ही रन पर नाबाद लौटे. मुश्फिकुर और रहीम ने दसवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की और ये सभी रन मुश्फिकुर के बल्ले से ही निकले. 

विकेट पतन: 1-1 (0.5 दास), 1-2 (शाकिब, 0.6), 134-3 (मिथुन, 25.3), 136-4 (महमुदुल्लाह, 26.2), 142-5 (हुसैन, 27.6), 175-6 (हसन, 33.4), 195-7 (मुर्तजा, 38.6), 203-8 (हुसैन, 42.4), 229-9 (रहमान), 261 (रहीम, 49.3)

मैच से पहले श्रीलंका के लिए निराशाजनक खबर आयी . खबर यह है कि उंगली में लगी चोट से पूरी तरह से उबर न पाने के कारण दिनेश चंडीमल एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम से बाहर हो गए हैं. चंडीमल के स्थान पर अब श्रीलंका टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को शामिल किया गया है. 

चंडीमल की उंगली में फ्रैक्चर पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और इस कारण वह 15 अगस्त से होने वाले एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम के साथ नहीं खेल पाए थे.

VIDEO: सुनिए कि अजय रात्रा क्या कह रहे हैं विराट कोहली के बारे में.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किसी ने भी नहीं सोचा था कि बांग्लादेश श्रीलंका की ऐसी दुर्गति बनाएगा कि उसके खिलाड़ियों को शर्म से अपना मुंह छिपाना पड़ जाएगा. लेकिन यह क्रिकेट है मेरी जान! यहां बड़े-बडे़े औंधे मुंह गिर जाते हैं.